खंडवा, इमरान खान। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में वन स्टॉप सेंटर से दो बच्चियां लापता हो गईं. ये दोनों आपस में सगी बहनें थी, जो आश्रय के लिए यहां रूकी थीं. ये दोनों बच्चियां दोपहर के समय वन स्टॉप सेंटर की दीवार फांदकर भाग गईं. प्रशासिका की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
इसे भी पढ़ें ः किसानों के यूपी मिशन से केंद्र सरकार की बढ़ी चिंता, तोमर बोले- किसानों से बातचीत के लिए सरकार तैयार
दरअसल जिले के लेडी बटलर स्थित वन स्टाॅप सेंटर से दो नाबालिक बच्चियां दीवार फांदकर भाग गई है. मामले में वन स्टॉप सेंटर की प्रभारी सुनिती कनोजिया ने थाना मोघट रोड में इसको लेकर शिकायत की है. वहीं शिकायत के बाद मोघट पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस दो पहलुओं पर जांच कर रही है कि इन दोनों बच्चियों को कोई बहला -फुसलाकर कर ले गया या वह खुद वन स्टॉप सेंटर की दीवार फांदकर भागी हैं. ये दोनों बहनें यूपी के आजमगढ़ की रहने वाली बताई जा रही हैं.
इसे भी पढ़ें ः इंडिया स्मार्ट सिटी कांटेस्ट 2020 में MP ने लहराया परचम, 20 में से 11 अवार्ड पाकर देश में दूसरे स्थान पर
मामले की जानकारी देते हुए सीएसपी ललित गठरे ने बताया कि वन स्टॉप सेंटर से दो बालिकाओं की भागने की सूचना प्राप्त हुई है. जिस पर थाना मोघट में मामला दर्ज कर दोनों बालिकाओं की तलाश की जा रही है. कुछ सीसीटीवी फुटेज मिली है, जिनके आधार पर पुलिस की जांच जारी है.
इसे भी पढ़ें ः दर्दनाक हादसा: घर के पास बने गड्ढे में डूबने से हुई 3 मासूमों की मौत, परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक