रायपुर। राजधानी स्थित बीटीआई ग्राउंड में 22 दिसंबर से स्वदेशी मेला शुरू होने जा रहा है. ये मेला 22 दिसंबर से 28 दिसंबर तक चलेगा. जिसमें विभिन्न स्टॉल्स लगाए जाएंगे. स्वदेशी मेला आयोजन समिति के संयोजक राजेश प्रजापति ने बताया कि मेले के मुख्य अतिथि डॉ रमन सिंह होंगे. वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय संयोजक अरुण ओझा करेंगे.
राजेश प्रजापति ने बताया कि स्वदेशी मेले के स्वागत समिति के अध्यक्ष विजय कुमार दम्मानी (अध्यक्ष, माहेश्वरी समाज) और सचिव कन्हैयालाल छुगानी (अध्यक्ष, सिंधु सभा) होंगे. उन्होंने जानकारी दी कि मेले के लिए डोम और स्टॉल्स नागपुर से मंगवाकर लगाए जा रहे हैं, जो बेहद आकर्षक हैं, उन्होंने कहा कि मेले में सांस्कृतिक आयोजन भी होंगे.
राजेश प्रजापति ने कहा कि 10 समाज के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा. साथ ही कई प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी. उन्होंने कहा कि स्वदेशी मेले की तैयारियां जोर-शोर से की जा रही हैं. मेले की तैयारियों का उन्होंने जायजा भी लिया.