बालाघाट। मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले की बैहर थाना पुलिस ने नकली नोट मामले में बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने 5 करोड़ रुपए के नकली नोटों के साथ 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि बरामद नकली नोट में 2 हजार से लेकर 10 रुपए तक के नोट हैं.
इसे भी पढ़ें ः मप्र में सहारा प्रमुख सुब्रत राय सहित 6 लोगों पर धोखाधड़ी का केस दर्ज
बता दें कि पुलिस को काफी समय से जिले में नकली नोट को चलाने की जानकारी मिल रही थी. जिसमें बालाघाट, गोंदिया सहित अनेक जगहों पर भारी मात्रा में नकली नोटों को असली रूप में चलाने का बड़ा गिरोह काम कर रहा था. पुलिस ने योजना बद्ध तरीके से काम किया और गोपनीय सूचना पर छापामार कार्रवाई की. जहा पुलिस ने 5 करोड़ के नकली नोट के साथ 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
इसे भी पढ़ें ः राहुल गांधी के ट्वीट पर भड़के CM शिवराज, कहा- राहुल बाबा शर्म करो, वैक्सीन मोदी नहीं तो क्या आप लगवा रहे हैं?
पुलिस ने मामले से जुड़े अन्य लोगों को भी जल्द हिरासत में लेने की बात कही है. वहीं इनके तार अन्य राज्यों से जुड़े होने की जानकारी भी खंगाली जा रही है. जानकारी के मुताबिक पकड़ाए गए आरोपी में 6 बालाघाट और 2 गोंदिया के निवासी हैं नोटों के कागज की क्वालिटी और नोट में प्रिंटिंग मिस्टेक के कारण नोट फर्जी नजर आते हैं. बहरहाल इस मामले में पुलिस को और संदेहियों का पता चला है. जिसकी जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें ः MP का युवक पाकिस्तान से डेढ़ साल बाद लौटा घर, पाक पुलिस ने किया था गिरफ्तार, ये है मामला
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक