रायपुर. छत्तीसगढ़ सरकार ने सभी जिले के कलेक्टरों को भूमिगत जल स्तर पर निगरानी रखने और उसके प्रबंधन के लिए अधिकृत अधिकारी नियुक्त किया है. ये अधिकारी इंडस्ट्रियल,इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट,माइनिंग में भूजल दोहन के लिए एनओसी जारी करेंगे. इस आशय का पत्र जल संसाधन विकास विभाग की ओर से जारी कर दिया गया है.
इस संबंध में जल संसाधन विभाग ने आदेश जारी किया है. इसका मकसद भूजल स्तर के इस्तेमाल पर नजर बनाये रखना है. नियुक्त किये गये ये अधिकारी अवैध तरीके से जल का दोहन करने वालों पर कार्रवाई के लिए अधिकृत किये गये है. कलेक्टरों को अधिकार दिया गया है कि वे जाकर भूजल दोहन का निरीक्षण और उस पर कार्रवाई कर सकेंगे.
राज्य सरकार ने यह फैसला केन्द्र सरकार के निर्देश पर लिया है. केंद्र सरकार ने इस आशय का पत्र अक्टूबर में लिखा था. गौरतलब है कि देश के अनेक हिस्सों में तेज़ी से भूजल स्तर में गिरावट आ रही है. जिसमें छत्तीसगढ़ के कई इलाके शामिल हैं.