मुंबई. 29 जून को अचानक दिग्गज एक्टर नसीरुद्दीन शाह की तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद उन्हें हिंदुजा अस्पताल में भर्ती किया गया है. हाल ही में उनके फेफड़ों में पैच मिला था, जिसके बाद नसीरुद्दीन को अस्पताल में एडमिट करने का फैसला लिया गया. नसीरुद्दीन को निमोनिया की शिकायत है. फिलहाल उनके मैनेजर ने उनका हेल्थ अपडेट देते हुए बताया कि वे अभी पहले से बेहतर हैं.
नसीरुद्दीन शाह के मैनेजर ने कहा कि ‘वे अस्पताल में हैं. यहां वे मेडिकल सुपरविजन में हैं. उन्हें निमोनिया की शिकायत पर यहां लाया गया था. फिलहाल उनकी तबीयत अभी स्थिर है और सुधार हो रहा है’. मंगलवार को अस्पताल में भर्ती किए जाने के बाद, नसीरुद्दीन की तबीयत अब ठीक है. मैनेजर ने कहा कि उन्हें एक-दो दिन में अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- अस्पताल में भर्ती हुए दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार, सांस लेने में हो रही दिक्कत
बता दें कि पिछले साल एक्टर इरफान खान और ऋषि कपूर के निधन के समय नसीरुद्दीन की तबीयत को लेकर भी काफी खबरें उड़ रही थीं. लेकिन बाद में उनके बेटे विवान शाह ने पिता की इन खबरों को अफवाह बताया था.
Read more – Vaccine no. 4 is here! DGCI Approves Moderna Vaccine for India
अस्पताल में भर्ती 70 वर्षीय नसीरुद्दीन शाह के साथ उनकी पत्नी रत्ना पाठक और बच्चे भी मौजुद हैं. नसीरुद्दीन कई शानदार फिल्मों का हिस्सा रहे चुके हैं. उनकी दमदार एक्टिग और डॉयलाग से फैंस उनके दिवाने हैं. इसमें मासूम, त्रिदेव, सरफरोश, मकबूल, इकबाल, बनारस, परजानिया, इश्किया, द डर्टी पिक्चर, जॉन डे, बेगम जान सहित कई नाम शामिल हैं. उन्हें पिछली बार जी5 की फिल्म मी रक्सम में देखा गया था.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक