रायपुर. 1 जुलाई को डॉक्टर्स डे के उपलक्ष में रायपुर में मुख्यमंत्री निवास पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मुख्य आतिथय तथा माननीय स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव की अध्यक्षता में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के साथ एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

इस कार्यक्रम के दौरान कोरोना महामारी के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रदेश के 22 चिकित्सकों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का प्रारंभ करते हुए मुख्यमंत्री ने भारत रत्न डॉ बिधान चंद्र रॉय, जो पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री रहे और जिनकी स्मृति में डॉक्टर्स डे मनाया जाता है,  उनकी फोटो पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की.

उसके बाद  कोविड महामारी के दौरान जिन चिकित्सकों ने अपने प्राण अर्पण किए , उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. कार्यक्रम में अपना उद्बोधन देते हुए मुख्यमंत्री ने महामारी के दौरान चिकित्सकों के द्वारा किए गए कार्यों की और उनके बलिदान की सराहना की.

उन्होंने यह भी घोषणा की कि सरकार की योजना है कि नया रायपुर में स्वास्थ्य सेवाओं को विश्व स्तरीय बनाने के लिए 25 एकड़ जमीन आरक्षित की गई है, जिसमें प्राइवेट संस्थानों को भी प्राथमिकता दी जाएगी. साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में अस्पताल खोलने पर प्राइवेट अस्पतालों को अनुदान देने की भी योजना है, जिसके ऊपर अभी कार्य योजना बनाई जा रही है.

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने चिकित्सक दिवस के अवसर पर सभी चिकित्सकों को बधाई देते हुए उनके कार्यों की सराहना की और उम्मीद जताई कि भविष्य में भी सरकारी तथा प्राइवेट क्षेत्र के चिकित्सा संस्थान आपस में मिलकर कार्य करेंगे और जिस प्रकार कोरोना महामारी की दूसरी लहर को जल्द काबू किया गया, आगे भी यदि कोई ऐसी स्थिति आती है तो उसका सामना तत्परता से किया जाएगा.

ये डॉक्टर्स किए गए सम्मानित

1.डॉ ओपी सुंदरानी प्रोफेसर क्रिटिकल  केयर मेडिसिन पंडित लाल जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर

2.डॉ ओमकार खंडवाल प्रोफेसर शिशु रोग विभाग एवं प्रभारी वैक्सीनेशन सेंटर मेडिकल कॉलेज रायपुर

3.डॉ विकास अग्रवाल फैमिली फिजिशियन रायपुर एवं अध्यक्ष इंडियन मेडिकल एसोसिएशन रायपुर

4 डॉ अजय बेहरा प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष पलमोनरी मेडिसिन अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान रायपुर

5.डॉ अतुल जिंदल प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष शिशु रोग विभाग इंचार्ज कोविड- यूनिट  एम्स रायपुर

6.डॉ भारत भूषण बोर्डे जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी कोरबा

7.डॉ के आर सोनवानी मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी बलोदा बाजार

8 डॉ कपिल देव कश्यप प्रभारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोंटा

9.डॉ राजेंद्र खंडेलवाल कोविड- टेस्टिंग प्रभारी दुर्ग शहर

10.डॉ अर्चना चौहान  हेल्थ ऑफीसर दुर्ग

11.डॉ राघवेंद्र राय दुर्ग

  1. डॉ वीके गोयल भिलाई
  2. डॉ आशुतोष तिवारी महादेव हॉस्पिटल बिलासपुर

13.डॉ सिद्धार्थ वर्मा  केयर एंड कीओर हॉस्पिटल बिलासपुर

14 डॉ आरती पांडे अधीक्षक सिम्स बिलासपुर

15.डॉ शैलेंद्र गुप्ता मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर

16.डॉ रोशन लाल वर्मा छाती रोग विशेषज्ञ मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर

17.डॉ मनदीप सिंह टुटेजा फोर्टिस हॉस्पिटल रायगढ़

  1. डॉ नवीन दुलानी शहीद महेंद्र कर्मा अस्पताल एवं बलिराम कश्यप मेडिकल कॉलेज जगदलपुर

19 डॉ खिलेश्वर सिंह शहीद महेंद्र कर्मा अस्पताल एवं स्वर्गीय बलीराम कश्यप मेडिकल कॉलेज जगदलपुर

20.डॉ योगेश्वर जयसवाल कोविड- अस्पताल माना एवं आयुर्वेदिक कॉलेज रायपुर

21.डॉ हीरामणि लोधी   क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग मेडिकल कॉलेज रायपुर

22.डॉ कुलवंत सिंह जिला अस्पताल महासमुंद

कार्यक्रम के दौरान डॉ विकास अग्रवाल ने बताया कि 1 जुलाई 2021 को डॉक्टर्स डे के अवसर पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के नेशनल हेड क्वार्टर की तरफ से देश के कुछ चुनिंदा चिकित्सकों को  कोविड महामारी के दौरान उत्कृष्ट कार्यों के लिए कोविड वारियर्स अवार्ड से सम्मानित किया गया. छत्तीसगढ़ के रायपुर से डॉ राकेश गुप्ता चेयरमैन हॉस्पिटल बोर्ड इंडियन मेडिकल एसोसिएशन छत्तीसगढ़, बिलासपुर के डॉ सिद्धार्थ वर्मा, रायगढ़ के डॉ मनदीप सिंह टुटेजा , दुर्ग के डॉ आर के खंडेलवाल, अंबिकापुर के डॉ शैलेंद्र गुप्ता  तथा जगदलपुर के डॉ नवीन दुल्हानी को यह सम्मान दिया गया.