भोपाल। अक्सर अपनी कार्यशैली को लेकर चर्चा में रहने वाले प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर के मंच से गिरने के बाद उनका बयान सामने आया है. मंत्री तोमर ने मंच पर गिरने की घटना को लेकर कहा कि मुझे अहंकार आ गया था, इसलिए ऐसी घटना हुई.

दरअसल शिवराज महकमे के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर गुरुवार सुबह ग्वालियर में एक सरकारी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे. जहां वे मंच से गिर गए थे. इस घटना को लेकर मंत्री ने कहाकि गुरु कृपा और दुआओं से मैं सुरक्षित हूं.

इसे भी पढ़ें ः रसोई गैस के दाम में 25.50 रुपये की बढ़ोत्तरी, 6 महीने में 140 रुपये महंगा, सब्सिडी भी घटी

बता दें कि कैबिनेट मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. इस दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, सांसद विवेक शेजवलकर और प्रदेश सरकार के मंत्री भरत सिंह कुशवाह भी मौजूद थे. 10 फुट चौड़े मंच पर करीब 25 लोग बैठे थे. प्रद्युम्न सिंह तोमर जब मंच से उतर रहे थे, इसी दौरान उनके पैर लड़खड़ा गए. गिरने के बाद उन्हें  अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

इसे भी पढ़ें ः रेत भरा डंपर पलटने से पिता-पुत्र की दबने से हुई मौत