भोपाल। मध्यप्रदेश में नर्सिंग एसोसिएशन की हड़ताल लगातार जारी है. हड़ताल के तीसरे दिन शुक्रवार को प्रदर्शन कर रही नर्सों ने कोरोना वारियर सम्मान पत्र सरकार को वापस कर दिया. ग्वालियर में हड़ताल कर रही नर्सों का कहना है कि कागज के टुकड़े से सम्मान नहीं होता है. हालांकि सरकार ने उनकी मांगों पर विचार करना शुरु कर दिया है. नर्सेस के पदनाम परिवर्तन की मांग सरकार ने मान ली है. जिसके संबंध में सरकार ने आदेश जारी कर दिए हैं.
अपनी 12 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठी नर्सों का कहना है कि सरकार को चाहिए कि उस पर बात करें और न केवल बात करें बल्कि उनका समाधान करें. वही हमारे लिए असली सम्मान होगा. वहीं राजधानी भोपाल में 130 हड़ताली नर्सों को सरकार ने नोटिस जारी किया है.
इसे भी पढ़ें ः महंगाई पर सासंद नकुलनाथ ने केंद्र सरकार पर कसा तंज, बोले- विकास की रफ्तार और तेज हुई है
सरकार पर दमनकारी नीति का आरोप
बता दें कि जबलपुर में हड़ताल पर बैठी नर्सों ने सरकार पर दमनकारी नीति का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि हम नर्स लोगों को सरकार डराने की कोशिश कर रही है. सरकार ने हमारे खिलाफ कार्रवाई की तो सामूहिक इस्तीफा दे देंगे. नर्सों ने कहा कि मांगें पूरी नहीं होने तक हड़ताल जारी रहेगी. हालात बिगड़ने पर सरकार की जिम्मेदारी होगी.
एक मांगें सरकार ने की पूरी
जानकारी के मुताबिक सरकार ने नर्सों की 12 सूत्रीय मांगों में एक मांग मान ली है. नर्सों के पदनाम परिवर्तन की मांग पूरी हो गई है. अब स्टाफ नर्स, नर्सिंग ऑफिसर और नर्सिंग सिस्टर, सीनियर नर्सिंग ऑफिसर कहलाएंगी. जिसके संबंध में सरकार ने आदेश जारी कर दिए हैं.
इसे भी पढ़ें ः शिवराज के मंत्री ने बीजेपी के इन विधायकों की तुलना की नाराज बहुओं से, जानिए क्या है मामला
12 सूत्रीय मांग को लेकर हड़ताल जारी
आपको बता दें प्रदेश के सभी 6 मेडिकल कॉलेज की नर्सें अपनी 12 सूत्रीय मांग को लेकर आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चली गई हैं. सेकंड ग्रेड, पेंशन योजना लागू करने और पद नाम बदले जाने सहित 12 सूत्री मांगों को लेकर प्रदेश भर की 40000 नर्सेस हड़ताल पर हैं. उनके हड़ताल पर जाने से प्रदेश के सरकारी अस्पतालों की व्यवस्थाएं भी चरमरा गई है.
इसे भी पढ़ें ः मंच से गिरने की घटना पर बोले ऊर्जा मंत्री तोमर, कहा- मुझे अहंकार आ गया था
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक