लखनऊ. अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि मुख्यमंत्री के 3टी ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट अभियान के साथ-साथ आशिंक कोरोना कर्फ्यू और टीकाकरण के अभिनव प्रयोग से प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति हर दिन के साथ बेहतर होती जा रही है. प्रदेश में कोविड-19 का संक्रमण देशों एवं अन्य प्रदेशों के अपेक्षा कम है. उन्होंने बताया कि 36 जिलों में कोविड के एक भी मामले नहीं आए है जबकि 37 जिलों में सिंगल डिजिट कोविड के मामले आए है. प्रदेश में विगत 24 घंटों में कोविड के 112 मामले आए हैं, जो 28 मार्च, 2021 को 38 हजार थे. प्रदेश में एक्टिव मामले 2461 है जो 30 अप्रैल, 2021 को 03 लाख 10 हजार थे. विगत 24 घंटों में 204 लोग कोविड से ठीक हुए है. प्रदेश में सक्रिय मामले कम होने पर भी कोविड-19 के टेस्ट करने की संख्या घटाई नहीं की जा रही है, ताकि संक्रमित व्यक्ति की पहचान करके इलाज किया जा सके. विगत 24 घंटों मे 2,44,203 कोविड टेस्ट किये गए है. प्रदेश में कोविड टीकाकरण का कार्य तेजी से किया जा रहा है. अब तक 3 करोड़ 20 लाख कोविड की डोज दी जा चुकी है. विगत 24 घंटों में 4 लाख 22 हजार कोविड की डोज लगाई.

सहगल ने बताया कि सर्विलांस के माध्यम से निगरानी समितियों द्वारा ट्रेसिंग के तहत घर-घर जाकर संक्रमण की जानकारी ली जा रही है. उन्होंने बताया कि ग्रामीण पंचायतों में मई, 2021 से एक विशेष अभियान चलाकर, जिसमें निगरानी समितियों द्वारा बार-घर जाकर उन लोगों का जिनमें किसी प्रकार के संक्रमण के लक्षण होने पर टेस्ट के साथ-साथ मेडिकल फिर भी बांटी गई.

सहगल ने बताया कि काविड-1 की सम्भावित तीसरी नहर के दृष्टिगत प्रदेश में विशेषज्ञ समिति की सलाह पर अस्पतालों में अवस्थापन सुभिा बढाई जा रही है. जिसके कम में 6700 पौ बेढ बढाने के लक्ष्य के सापेक्ष बेड तैयार हो गए और शेष पर भी से कार्य चल रहा है. उन्होंने बताया कि मेडिकल कालेज में पीकू के 100-100 बेड तथा जिला अस्पतालों में 20-25 बेड बढ़ाए जा रहे है. उन्होंने बताया कि कित्सीय उपकरण जेम पोर्टल के सध्यम से पारदर्शी तरीके से क्रय किए जा रहे है. भविष्य में ऑक्सीजन की कमी नडी उसकी व्यवस्था राज्य सरकार द्वारा प्राथमिकता के आधार पर की जा रही है. प्रदेश में 526 ऑक्सीजन प्लाट में से अबतक 133 प्लाट क्रियाशील हो गए है और शेष भी शोध क्रियाशील हो जाएंगे. उन्होंने बताया कि 31 जुलाई, 2021 तक अधिक से अधिक ऑस्सीजन प्लाट बलू किए जाने का प्रयास किया जाता है. जिससे सभी अस्पतालों में ऑक्सीजन की उपल्याला सुनिश्चित हो सके.

सहगत ने बताया कि कोविट नियंत्रण के लिए गठित टीम-20 को मुख्यमंत्री जी द्वारा निर्देश दिए गए है कि टॉमकरण में ऑनलाइन पंजीकरण को अधिक से अधिक प्राथमिकता दी जाये जिससे कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के लोग समय से अपना टीकाकरण कस्वा सके और कोविड प्रोटोकाल का पालन भी हो. हामीण क्षेत्रों में लोगों की सुविधा के लिए कॉमन सर्विस सेंटर पर निशुल्क पंजीवन की सुविधा मुहैया कराई गई है. आशा व एनएम ग्रामीण क्षेत्रों में हने वाले लोगों को समय से कोविट टीका केन्द्र पर लाकर टीकाकरण कराने में उनका सहयोग किया जाए. उन्होंने बताया कि प्रदेश में कालेजों की स्थापना का कार्य पूर्ण हो गया है. इन कालेजों में 400 संकाय सदस्यों में से 200 संकायों सदस्यों की नियुक्ति भी हो गई है. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा निर्देश दिए गए है कि कोषित संक्रमण को नियंत्रित स्थिति को देखते हुए जनहित में राजस्व न्यायालयों की गतिविधियों का पुन प्रारंभ किया जाए. इसी प्रकार थाना दिवस और तहसील दिवस के आयोजन की अनुमति भी दी जाए. प्रत्येक स्थान पर सोशल डिस्टेंसिंग सहित कोविड प्रोटोकाल का कड़ाई से अनुपालन किया जाए. 

राजस्व विभाग द्वारा सबलित स्वामित्व, घरौनी और वरासत जैसे सर्यक्रमों में अनजनमानस को बड़ी सुविधा प्रदान करने में सफलता प्राप्त की है. मुख्यमंत्री द्वारा निर्देश दिए गए है कि कोविड के कारण निराश्रित हुई महिलाओं को अभियान बनाकर इन योजनाओं का लाभ दिलाया जाए. उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा बिजली की निर्वाध आपूर्ति सुनिश्चित कराए जाने के लिए सतत नियोजित प्रयास किए जा रहे हैं. खराब, जर्जर बिजली व पोल के सुदृढीकरण की कार्रवाई तेजी से की जाए.

इसे भी पढ़ें – UP जिला पंचायत चुनाव : 75 में 65 सीटों पर BJP ने किया कब्जा, सपा को मिली 5 सीट, अन्य को 5, जानें सीएम योगी और अखिलेश ने क्या कहा…

सहगल ने बताया कि प्रदेश में मिशन रोजगार के तहत अधिक से अधिक लोगों को रोजगार उपलब कराया जा रहा है. मुख्यमंत्री द्वारा कारागार एवं पुलिस विभाग के चयनित अभ्यार्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया. इसी तरह अन्य विभाग जैसे बेसिक शिक्षा विभाग और आबकारी विभाग में भी नियुक्ति की प्रक्रिया पूर्ण होने पर अभ्यार्थियों को शोध की नियुक्ति पत्र दिये जायेंगे. मुख्यमंत्री द्वारा विभिन्न भवन बोर्ड के साथ बैठक की गयी थी. विभिन्न विभागों में 1 लाख से अधिक रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया दिसम्बर, 2021 तक पूरी करने के निर्देश दिये गये है. उन्होंने बताया कि ना उद्योगों, एमएसएमई इकाइयों, बैंकों के माध्यम से जोन उपलभ कराकर विभिन्न एमएसएमई इकाइयों में लोगों में रोजगार उपतब कता जा रहा है. मुख्यमंत्री द्वारा लोन मेले के माध्यम से लगभग 31 हजार नई इकाइयों को लगभग 2500 करोड़ का ऋण बैंकों के माध्यम उपलब्ध कराया गया है.

Read more – Draft Guidelines Prepared Against Fake Vaccination Drive: BMC tells Bombay HC