लखनऊ. उत्तर प्रदेश जिला पंचायत चुनाव में बीजेपी ने परचम फहराया है. शनिवार को मतगणना के बाद 75 जिलों के परिणाम आ चुके हैं. इनमें 65 सीटों पर बीजेपी ने किया. समाजवादी पार्टी को मात्र 5 सीटों से संतोष करना पड़ा है. 2 सीटें बीजेपी की सहयोगी अपना दल को मिली हैं. इसके अलावा लोकदल, निर्दलीय और जनसत्ता दल को 1-1 सीट मिली है. इस चुनाव में बीजेपी ने ताबड़तोड़ जीत हासिल की है. इस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी प्रत्याशियों को बधाई दी है. वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. अखिलेश यादव ने इस चुनाव को लोकतांत्रिक मान्यताओं का तिरस्कार बताया है.

बता दें कि 29 जून को 75 जिला पंचायतों में अध्यक्ष पद के लिए नामांकन हुआ था. 3 जुलाई को चुनाव को शांति पूर्ण संपन्न कराने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने पुख्ता इंतजाम किए. शनिवार को मतदान के बाद दोपहर 3 बजे से जिला पंचायत अध्यक्ष के परिणाम आने शुरू हो गए. बीजेपी को 65 और उनकी सहयोगी पार्टी अपना दल को 2 दोंनों मिलाकर 67 सीटों पर कब्जा किया है. इस जिला पंचायत चुनाव को बहुत महत्वपूर्ण बताया जा रहा है, क्योंकि कुछ ही महीनों में विधानसभा चुनाव भी होने वाला है.

इसे भी पढ़ें – जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव अपडेट : मतगणना में लगातार बीजेपी चल रही है आगे, इतनी सीटों पर सपा आगे…

जिला जीते प्रत्याशी पार्टी
पीलीभीत दलजीत सिंह बीजेपी
गोरखपुर साधना सिंह बीजेपी
गोंडा घनश्याम मिश्रा बीजेपी
बलरामपुर आरती त्रिपाठी बीजेपी
बहराइच मंजु सिंह बीजेपी
श्रावस्ती दद्दन मिश्रा बीजेपी
वाराणसी पूनम मौर्या बीजेपी
मऊ मनोज राय बीजेपी
झांसी पवन गौतम बीजेपी
ललितपुर कैलाश निरंजन बीजेपी
बांदा सुनील पटेल बीजेपी
चित्रकूट अशोक जाटव बीजेपी
शामली मधू बीजेपी
फिरोजाबाद हर्षिता सिंह एसपी
हरदोई प्रेमावती बीजेपी
सीतापुर श्रद्धा सागर बीजेपी
बदायूं वर्षा यादव बीजेपी
हापुड़ रेखा नागर बीजेपी
मैनपुरी अर्चना भदौरिया बीजेपी
हाथरस सीमा उपाध्याय बीजेपी
जौनपुर श्रीकला रेड्डी निर्दलीय
बलिया आनंद चौधरी एसपी
सिद्धार्थनगर शीतल सिंह बीजेपी
अमेठी राजेश अग्रहरि बीजेपी
रामपुर ख्यालीराम लोधी बीजेपी
कासगंज रत्नेश कश्यप बीजेपी
महोबा जयप्रकाश अनुरागी बीजेपी
कानपुर देहात नीरज रानी बीजेपी
कानपुर नगर स्वप्निल वरुण बीजेपी
मथुरा किशन चौधरी बीजेपी
सुलतानपुर ऊषा सिंह- बीजेपी
हमीरपुर जयंती राजपूत बीजेपी
अलीगढ़ विजय सिंह बीजेपी
प्रयागराज डॉ. विजय कुमार सिंह बीजेपी
कुशीनगर सावित्री जायसवाल बीजेपी
कौशांबी कल्पना सोनकर बीजेपी
लखनऊ आरती रावत बीजेपी
कन्नौज प्रिया शाक्य बीजेपी
एटा रेखा यादव एसपी
संभल डॉ. अनामिका यादव बीजेपी
गाजीपुर सपना सिंह बीजेपी
देवरिया गिरीश चंद तिवारी बीजेपी
अयोध्या रोली सिंह बीजेपी
मुजफ्फरनगर डॉ. वीरपाल निर्वान बीजेपी
प्रतापगढ़ माधुरी पटेल जनसत्ता दल
मेरठ गौरव कुमार बीजेपी
गाजियाबाद ममता त्यागी बीजेपी
गौतमबुद्धनगर अमित चौधरी बीजेपी
बुलंदशहर डॉ. अंशुल तेवतिया बीजेपी
सहारनपुर मांगेराम बीजेपी
आगरा आरती भदौरिया बीजेपी
मुरादाबाद डॉ. शेफाली चौहान बीजेपी
अमरोहा ललित तंवर बीजेपी
शाहजहांपुर ममता यादव बीजेपी
बिजनौर साकेंद्र प्रताप सिंह बीजेपी
बरेली रश्मि पटेल बीजेपी
रायबरेली रंजना चौधरी बीजेपी
खीरी ओम प्रकाश भार्गव बीजेपी
उन्नाव शकुन देवी बीजेपी
बस्ती संजय चौधरी बीजेपी
महराजगंज रविकांत बीजेपी
बाराबंकी राजरानी रावत बीजेपी
अंबेडकरनगर श्याम सुंदर वर्मा बीजेपी
मिर्जापुर राजू कनौजिया बीजेपी
भदोही अनिरुद्ध त्रिपाठी बीजेपी
सोनभद्र राधिका बीजेपी
चंदौली दीनानाथ शर्मा बीजेपी
फर्रुखाबाद मोनिता यादव बीजेपी
औरैया कमल कुमार बीजेपी
जालौन घनश्याम अनुरागी बीजेपी
इटावा अंशुल यादव एसपी
एटा रेखा यादव एसपी
संतकबीरनगर बलिराम यादव एसपी
आजमगढ़ विजय यादव एसपी
बागपत ममता लोकदल

Read more – Draft Guidelines Prepared Against Fake Vaccination Drive: BMC tells Bombay HC

भाजपा की बंपर जीत पर सीएम योगी ने प्रत्याशियों को दी बधाई

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में जीते प्रत्याशियों को बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए विजयी सभी प्रत्याशियों को मेरी ओर से हार्दिक बधाई. आप सबकी यह जीत भारत की पंचायती राज व्यवस्था को और अधिक मजबूती प्रदान करेगी. आप सभी के उज्ज्वल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं.

अखिलेश यादव ने कहा- लोकतांत्रिक मान्यताओं का तिरस्कार

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने लिखित बयान जारी कर बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि जिला पंचायत अध्यक्षों के चुनाव में लोकतांत्रिक मान्यताओं का तिरस्कार हुआ. सत्ताधारी दल ने स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव को एक मजाक बना दिया है. सत्ता का ऐसा बदरंग चेहरा कभी नहीं देखा गया. मतदाताओं के अपहरण, मतदान से रोकने के लिए पुलिस और प्रशासन का सहारा भाजपा ने लिया. अखिलेश यादव ने प्रशासनिक अधिकारियों को चेताया कि सपा सरकार आने पर ऐसे अफसरों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.