लखनऊ. उत्तर प्रदेश के 53 जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए मतगणना चल रही है. ज्यादातर जिलों के परिणाम की घोषणा हो गई है. अभी तक ज्यादातर जिलों में भाजपा ने जीत हासिल की है. वहीं पांच सीटों पर समाजवादी पार्टी आगे चल रही है.

सीतापुर में भी बीजेपी ने जीत दर्ज की है. बीजेपी समर्थित श्रद्धा सागर गुप्ता ने 56 वोट परचम फहराया है. सपा प्रत्याशी अनिता राजवंशी को 23 वोट मिले. रामपुर में भाजपा की जीत हुई है. ख्यालीराम ने 19 वोट पाकर जीत दर्ज की है. यहां सपा को 13 वोट मिले हैं. सिद्धार्थनगर में जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव में BJP की शीतल सिंह ने जीतदर्ज की. शीतल सिंह को 40 वोट मिले और सपा प्रत्याशी पूजा यादव को 5 वोट मिले हैं. वहीं रायबरेली में कांग्रेस को अपने ही गढ़ में शिकस्त मिली. बीजेपी समर्थित प्रत्याशी रंजना चौधरी ने 30 मत पाकर जीत हासिल की है. कांग्रेस प्रत्याशी आरती सिंह को 22 मत मिले.

बिजनौर में बीजेपी समर्थित प्रत्याशी की जीत हुई है. यहां बीजेपी उम्मीदवार साकेन्द्र प्रताप सिंह जीते. सपा समर्थित प्रत्याशी चरनजीत कौर हार गई. साकेन्द्र सिंह ने 30 वोट पाकर जीत दर्ज की. औरैया में बीजेपी के कमल दोहरे ने 13 वोट पाकर जीत दर्ज की. सपा प्रत्याशी रवि त्यागी को 9 वोट मिले हैं. बाराबंकी जिले में बीजेपी ने इतिहास बनाया है. पहली बार बीजेपी की राजरानी रावत ने 48 मत पाकर जीत हासिल की है.

इसे भी पढ़ें – VIRAL AUDIO : प्रधान को धमका रहे BJP नेता, कहा- ज्यादा बोलोगे तो प्रधानी करने नहीं दूंगा

हाथरस जिला पंचायत के परिणाम की भी घोषणा हो गई. बीजेपी की सीमा उपाध्याय अध्यक्ष बनीं. सीमा उपाध्याय को 24 में से 13 वोट मिले, SP-RLD प्रत्याशी शशि चौधरी को 11 वोट मिले. उन्नाव से जिला पंचायत के नतीजे का ऐलान हो गया है .बीजेपी प्रत्याशी शकुन सिंह ने चुनाव जीता है. शकुन सिंह बीजेपी से बागी हुए अरुण सिंह को हराकर जिला पंचायत अध्यक्ष बनीं. हापुड़ जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के परिणाम भी जारी हो गया है. BJP की रेखा हूण जिला पंचायत अध्यक्ष बनीं. रेखा हूण को 19 वोटों में से 13 वोट मिले. सपा की रुचि यादव को 6 वोट मिले हैं.

Read more – Draft Guidelines Prepared Against Fake Vaccination Drive: BMC tells Bombay HC