बाराबंकी. कथित भाजपा नेता का एक ऑडियो क्लिप वायरल हो रहा है. ऑडियो में भाजपा नेता एक प्रधान को धमका रहे हैं. धमकाने की वजह आगामी ब्लॉक प्रमुख के चुनाव है.

बताते चलें कि सूरतगंज कस्बे के रहने वाले शेखर हयारण नाम के एक छूट भैया भाजपा नेता जिन्होंने ब्लॉक सूरतगंज के ही एक गांव के प्रधान को फोन करके धमकाया है और कहा है कि ज्यादा बोलोगे तो 5 साल तक प्रधानी सही से करने नही दूंगा. ये बाते शेखर ने प्रमुखी के चुनाव को लेकर कही हैं. वहीं बात करे कथित भाजपा नेता की तो इनका विवादों से पुराना नाता रहा अभी कुछ दिनों पहले ही इनके ऊपर बलवा कराने का मुकदमा दर्ज हुआ था और भाजपा की सरकार बनने के बाद आपराधिक मुकदमा समाप्त हुआ है और सरकार ने मुकदमे को राजनैतिक षड्यंत्र बताकर खत्म कर दिया है. जबकि ऑडियो वायरल होने के बाद भाजपाई चुप्पी साधे हुए है कुछ भी बोलने से बचते नजर आ रहे हैं.

इसे भी पढ़ें – पूर्व सांसद रामकिशुन यादव जिला पंचायत सदस्यों के पैर पर गिरे, VIDEO हुआ वायरल

https://www.youtube.com/watch?v=SF4GCu5tZRQ

वहीं इस तरह किसी प्रधान को धमकाना कोई छोटी बात नही सही से देखा जाए तो निश्चित ही धमकाने वाले भाजपा नेता के ऊपर भाजपा के संगठन को कार्यवाई करनी चाहिए ताकी किसी को धमकी देने से गुरेज कर सके हालांकि सूरतगंज ब्लॉक के ग्राम पंचायत भैरमपुर के प्रधान उबैद अंसारी जिनको धमकी मिली. वो भी शांत होकर चुप्पी साधे हुए हैं और कुछ भी कहने व बताने से बच रहे है.

Read more – Draft Guidelines Prepared Against Fake Vaccination Drive: BMC tells Bombay HC