भोपाल। देश में बढ़ती महंगाई की मार ने लोगों की कमर तोड़ दी है. मध्य प्रदेश में भी महंगाई को लेकर केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ कांग्रेस ने रविवार को अनोखा प्रदर्शन किया है. कांग्रेस ने महंगाई का विरोध करते हुए सड़क पर चूल्हें पर रोटी बनाई, और गैस की टंकी पर फूल माला चढ़ा दिया.
इसे भी पढ़ें ः कलयुगी पिता ने बड़े बेटे के साथ मिलकर की छोटे बेटे की हत्या, ऐसे खुला राज…
महंगाई से तड़प रही जनता को राहत देने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अनूठे तरीकों से प्रदर्शन करते हुए केंद्र और राज्य सरकार से गरीबों की सुध लेने की मांग कर रहे हैं. जहां उन्होंने रविवार को सड़क पर बैठकर चूल्हे पर रोटियां बनाईं. साथ ही कार्यकर्ताओं ने लोगों को आलू और टमाटर की सब्जी बनाकर खिलाई.
इसे भी पढ़ें ः कैबिनेट मंत्री ने राहुल गांधी पर बोला हमला, कहा- पप्पू भैया केवल ट्विट करते हैं
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस दौरान गैस सिलेंडर पर माला फूल चढ़ाकर उसे स्वर्गवासी बताया है. साथ ही कार्यकर्ताओं ने अपने गले में तख्ती टांग रखी थी, जिसमें उन्होंने लिखा था कि “मोदी सिलेंडर मुर्दाबाद, मोदी चूल्हा जिंदाबाद”.
इसे भी पढ़ें ः सिंधिया के दौरे पर कांग्रेस ने बोला हमला, पूर्व मंत्री ने कहा- बीजेपी का सर्वनाश होना तय
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक