दुर्ग। जिले के नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने सोमवार को पदभार ग्रहण किया. इस अवसर पर उन्होंने पुलिस थानों और शाखाओं के कार्यों की समीक्षा करने के साथ जिले की समस्याओं को समझ कर प्राथमिकताएं तय करने की बात कही. वहीं चिटफंड प्रकरणों की नियमित समीक्षा कर इस प्रक्रिया में और गति लाने पर जोर दिया.
पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने सोमवार को सिपाहियों की सलामी लेने के बाद पदभार ग्रहण करने की औपचारिकताओं को पूरा किया. इस अवसर पर उन्होंने पुलिस अधिकारी और थाना प्रभारी मौजूदगी में मीडिया से चर्चा में अपनी प्राथमिकताएं गिनाईं. बेसिक पुलिसिंग को इम्प्रूव करने के साथ उन्होंने अपराधों को रोकने की बात कही.
उन्होंने थाना प्रभारियों से जुआ-सट्टा-नशे के अवैध कारोबार – जैसी सामाजिक बुराइयों और अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने के साथ युवाओं को नशे और अपराध की तरफ़ से जाने से रोकने का हर सम्भव प्रयास करने को कहा. उन्होंने स्पष्ट किया कि ऐसी गतिविधियों में पुलिसवालों की संलिप्तता बर्दाश्त नहीं होगी. इसके साथ सभी पुलिस अधिकारियों के टीम वर्क की भावना से काम करने को कहा.
इसके अलावा कामों में चुस्ती लाते हुए सक्रिय रहने को कहा. उन्होंने सुस्त अधिकारियों के लिए जगह नहीं होने की चेतावनी दी. इसके साथ फरियादियों के साथ अच्छा व्यवहार करने और घटनाओं और शिकायतों पर तत्परता से कार्रवाई की बात कही. पुलिस के कार्य संस्कृति में सुधार के साथ काम में प्रोफेशनलिज्म लाने पर जोर दिया.
इसे भी पढ़ें – VIRAL VIDEO : जयमाला के दौरान स्टेज पर चढ़ी दूल्हे की मां, बेटे पर जमकर बरसाई चप्पल
ट्विन सिटी की ट्रैफ़िक की समस्या पर पूर्व के अधिकारियों ने काम किया है, जिसमें से अच्छे प्लान को आगे ले जाने के साथ समस्याओं की समीक्षा करते हुए सभी संबंधितों से मिलकर ट्रैफ़िक को सुचारु रखने पर जोर दिया. इसके साथ चोरी, नक़ब्ज़नी, महिला सम्बन्धी अपराध, साइबर अपराध जैसे अपराधों में कमी लाने के लिए कम्युनिटी के साथ मिलकर काम करने की बात कही.
Read more – Draft Guidelines Prepared Against Fake Vaccination Drive: BMC tells Bombay HC
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक