हमीरपुर. धूमधाम से शादी हो रही थी. जयमाला के दौरान दूल्हे की मां अचानक सभी को धक्के देते हुए स्टेज पर चढ़ गई. इसके बाद दूल्हे पर जमकर चप्पल बरसाई. यह देखकर सब दंग रह गए. यहीं नहीं जयमाला स्टेज को तोड़ने का प्रयास किया गया. तभी लोगों ने महिला को वहां से ले गए. घटना का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है.

यह मामला सुमेरपुर थाना क्षेत्र के गेस्ट हाउस का है. बताया जा रहा है कि लड़के के परिवार को यह रिश्ता नापसंद था. लड़के के घरवालों ने अंतरजातीय विवाह होने की वजह से विरोध कर रहे थे. वरमाल के समय एक दूल्हे की मां स्टेज पर चढ़ गई. स्टेज पर मां को चढ़ता देख दूल्हा सकपाया. इसके बाद दूल्हे की मां ने पैरों से चप्पल निकाली और दूल्हे पर बरसानी शुरू कर दी. मां द्वारा चप्पलों से बेटे की पिटाई का किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. दूल्हे की चप्पलों की पिटाई क्षेत्र में खासी चर्चा का विषय बनी हुई है.

https://youtu.be/hHpfAISky-I

हमीरपुर जिले के भरुआ सुमेरपुर में शिवानी पैलेस के पीछे रहने वाले उमेशचंद्र ने पड़ोस में रहने वाली युवती से कुछ दिन पहले कोर्ट मैरिज की थी. इसके बाद से दोनों पति-पत्नी के रूप में रह रहे थे. कोर्ट मैरिज से उमेश के मां-बाप, भाई खुश नहीं थे. उधर बिटिया के कोर्ट मैरिज करने के बाद उसके पिता ने धूमधाम के साथ शादी करने का फैसला लिया. तीन जुलाई को शादी की तारीख तय हुई, कस्बे के एक गेस्ट हाउस में कार्यक्रम रखा गया. शादी के कार्ड भी नाते रिश्तेदारों और परिचितों को बांटे गए. बिटिया के पिता ने शादी में दामाद के मां-बाप व भाइयों को आमंत्रित नहीं किया था, क्योंकि वह इस बेमेल शादी के खिलाफ थे.

इसे भी पढ़ें – दुल्हन के प्रेमी ने दूल्हे पर चलाई गोली, युवती के चचेरे भाई की हुई मौत, पसरा मातम

रात में जिस वक्त स्टेज पर वर-वधू जयमाला डाल रहे थे, उसी वक्त दूल्हे की मां मुंह में कपड़ा बांधकर अचानक स्टेज पर आ धमकी. फोटोग्राफर को धक्का देते हुए वह आगे बढ़ी और बेटे पर चप्पलों की बौछार कर दी. दुल्हन की आड़ लेकर दूल्हे ने किसी तरह अपना बचाव किया. इसी बीच मौजूद लोगों ने दूल्हे की मां को पकड़कर स्टेज से नीचे किया, फिर वह सभी को गालियां देते हुए वापस लौट गई.

Read more – Draft Guidelines Prepared Against Fake Vaccination Drive: BMC tells Bombay HC