शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के देवास में हुए नेमावर हत्याकांड मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. मामले में सियासी पारा हाई हो गया है. कांग्रेस ने जहां हत्याकांड के आरोपियों को बीजेपी का बताया था, वहीं अब बीजेपी ने भी कांग्रेस पर दांव खेल दिया है. बीजेपी ने एक के एक ट्वीट करते हुए नेमावर हत्याकांड के सभी आरोपियों को कांग्रेसी बताया है.
मध्य प्रदेश बीजेपी ने ट्वीट करते हुए लिखा, नेमावर घटना का मुख्य आरोपी सुरेंद्र सिंह का परिवार पीढ़ियों से कांग्रेसी हैं, आरोपी नंबर 1 सुरेंद्र सिंह का दादा लगभग 15 वर्षों तक कांग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ता व नगर अध्यक्ष रहा हैं.
नेमावर घटना का मुख्य आरोपी सुरेंद्र सिंह का परिवार पीढ़ियों से कांग्रेसी हैं, आरोपी नंबर 1 सुरेंद्रसिंह का दादा लगभग 15 वर्षों तक कांग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ता व नगर अध्यक्ष रहा हैं।अपराधियों का DNA कांग्रेस में है।
— BJP MadhyaPradesh (@BJP4MP) July 5, 2021
कांग्रेस में है अपराधियों का DNA
बीजेपी ने ट्वीट में आगे लिखा, अपराधियों का DNA कांग्रेस में है. नेमावर घटना में कई और कांग्रेस नेताओं के नाम उजागर हो रहे हैं. आरोपी नंबर 3 विवेक तिवारी के पिताजी बबलू तिवारी वर्तमान में नेमावर नगर में कांग्रेस कमेटी में उपाध्यक्ष हैं, पिछले नेमावर नगर पंचायत चुनाव में इनको कांग्रेस ने प्रत्याशी बनाया था. इन्हें कमलनाथ का संरक्षण प्राप्त है. बीजेपी ने कहा, कांग्रेस के DNA में कुदरती आपराधिक संरचना है. कमलनाथ के 84 के दंगो में उनकी भूमिका को कौन नहीं जानता. अर्जुन सिंह और राजीव गांधी की भोपाल गैस कांड के अपराधी एंडरसन को भगाने में इनकी भूमिका को कौन नहीं जानता.
कांग्रेस आलाकमान नेमावर घटना में कुछ कांग्रेसी नेताओं के लिप्त होने पर नाराज़ है।
मध्यप्रदेश कांग्रेस को नया प्रदेश अध्यक्ष मिलने वाला है।
आज नेमावर गए कांग्रेसी नेताओं में से एक नेता को मप्र कांग्रेस के नए अध्यक्ष में रूप में जल्द दायित्व मिलने वाला है।— BJP MadhyaPradesh (@BJP4MP) July 5, 2021
कांग्रेस को मिलेगा नया अध्यक्ष
बीजेपी ने कमलनाथ पर निशाना साधते हुए अपने अगले ट्वीट में लिखा कि कांग्रेस आलाकमान नेमावर घटना में कुछ कांग्रेसी नेताओं के लिप्त होने पर नाराज़ है. मध्यप्रदेश कांग्रेस को नया प्रदेश अध्यक्ष मिलने वाला है. आज नेमावर गए कांग्रेसी नेताओं में से एक नेता को मप्र कांग्रेस के नए अध्यक्ष में रूप में जल्द दायित्व मिलने वाला है.
नेमावर घटना में कई और कांग्रेस नेताओं के नाम उजागर हो रहे है।
आरोपी नंबर 3 विवेक तिवारी के पिताजी बबलू तिवारी वर्तमान में नेमावर नगर में कांग्रेस कमेटी में उपाध्यक्ष हैं, पिछले नेमावर नगर पंचायत चुनाव में इनको कांग्रेस ने प्रत्याशी बनाया था।
इन्हें कमलनाथ का संरक्षण प्राप्त है।— BJP MadhyaPradesh (@BJP4MP) July 5, 2021
कांग्रेस के #DNA में कुदरती आपराधिक संरचना है।
कमलनाथ के 84 के दंगो में उनकी भूमिका को कौन नही जानता।
अर्जुन सिंह और राजीव गांधी की
भोपाल गैस कांड के अपराधी एंडरसन को भगाने में इनकी भूमिका को कौन नही जानता।— BJP MadhyaPradesh (@BJP4MP) July 5, 2021
इसे भी पढ़ें ः नेमावर हत्याकांड: पीड़ित परिवारों ने की CBI जांच की मांग, पुलिस पर लगाया मदद न करने का आरोप
बीजेपी विधायक ने कथित आरोप पर दी सफाई
वहीं पूरे मामले पर बीजेपी के स्थानीय विधायक आशीष शर्मा ने हत्याकांड में लगे कथित आरोप पर सफाई देते हुए कहा, बीजेपी का कार्यकर्ता हत्यारा नहीं है, मेरा हत्यारों के साथ कोई संबंध नहीं है. सार्वजनिक जीवन में कई लोग साथ में फोटो खिंचवाते हैं. उन्होंने आगे कहा, कांग्रेस घटिया राजनीति कर रही है. जिस भी स्तर पर जांच करानी है करा ले. मुझ पर आरोप सिद्ध हुए तो राजनीति से संन्यास ले लूंगा. बीजेपी विधायक ने ये भी कहा कि हत्याकांड मामले में हमारी दुर्गा वाहिनी की टीम लगातार परिवार के साथ रही, हम लगातार पूरे मामले में पुलिस के साथ मॉनिटरिंग की है. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
इसे भी पढ़ें ः ‘दिग्गी’ के ट्वीट पर गृहमंत्री का बयान, कहा- मुल्ला मुलायम के बाद कठमुल्ला दिग्विजय सिंह हैं
कमलनाथ ने लगाए आरोप
आपको बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पीड़ित आदिवासी परिवार से आज यानी सोमवार को मुलाकात करने नेमावर पहुंचे थे. पीड़ित परिवार से मुलाकात कर कमलनाथ ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. कमलनाथ ने बीजेपी पर गंभीर आऱोप लगाए हैं, उन्होंने कहा कि ये हत्याकांड बीजेपी नेताओं के संरक्षण में हुआ है.
इसे भी पढ़ें ः सिर्फ 120 रुपए के लेनदेन का मामूली विवाद, भांजे ने मामा को उतारा मौत के घाट, जानिए पूरा मामला…
ये है पूरा मामला
आपको बता दें कि इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी सुरेन्द्र ने अपनी प्रेमिका को रास्ते से हटाने के लिए प्रेमिका और उसके परिवार के 5 लोगों की निर्मम हत्या कर दी थी. लाशें 10 फिट गहरे गड्ढे में दफ्न कर दी थी. जिसका खुलासा 47 दिनों बाद मंगलवार को हुआ था. पुलिस ने जेसीबी मशीन से खुदाई कर सभी लाशें बरामद की थी. हत्याकांड में अब तक पुलिस 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. मामले में मुख्य आरोपी सुरेंद्र और उसके दो साथी रिमांड पर हैं. जबकि 4 आरोपियों को पुलिस ने गुरुवार शाम जेल भेज दिया था.
इसे भी पढ़ें ः नेमावर हत्याकांड : कमलनाथ पीड़ित परिवार से मिले, बोले- बीजेपी के संरक्षण में हुआ, बीजेपी ने कहा – कांग्रेस गिद्ध राजनीति कर रही
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक