राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। संघ प्रमुख मोहन भागवत को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के ट्वीट पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार किया है. नरोत्तम मिश्रा ने कहा, दिग्विजय सिंह मुसलमानों में अलगाव और भय की बात करते हैं. पहले मुल्ला मुलायम सिंह थे, अब कठमुल्ला दिग्विजय सिंह हैं. संघ प्रमुख के बयान से सामाजिक समरसता आएगी.

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सत्यनारायण कथा फिल्म को लेकर कहा कि मध्य प्रदेश सरकार इस पर कार्रवाई करेगी. डीजीपी को निर्देश दे रहा हूं, परीक्षण कर फिल्म पर कार्रवाई करें. उन्होंने कहा, निर्माता निर्देशक हिंदू देवी देवाताओं पर सॉफ्ट टारगेट करना बंद करें. अल्पसंख्यकों के आराध्य को कभी टारगेट नहीं करते हैं.

इसे भी पढ़ें ः महिला को भेजता था अश्लील वीडियो, एसिड अटैक की धमकी, खौफ में घर से निकलना की बंद

दरअसल मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर पलटवार करते हुए कहा था कि मोहन भागवत जी यह विचार क्या आप अपने शिष्यों, प्रचारकों, विश्व हिंदू परिषद/ बजरंग दल कार्यकर्ताओं को भी देंगे? क्या यह शिक्षा आप मोदीशाह जी व भाजपा मुख्यमंत्री को भी देंगे?

इसे भी पढ़ें ः नेमावर हत्याकांड : कमलनाथ पीड़ित परिवार से मिले, बोले- बीजेपी के संरक्षण में हुआ, बीजेपी ने कहा – कांग्रेस गिद्ध राजनीति कर रही

दिग्विजय सिंह ने मोहन भागवत को कहा, यदि आप अपने व्यक्त किए गए विचारों के प्रति ईमानदार हैं तो भाजपा में वे सब नेता जिन्होंने निर्दोष मुसलमानों को प्रताड़ित किया है. उन्हें उनके पदों से तत्काल हटाने का निर्देश दें. शुरूआत नरेंद्र मोदी व योगी आदित्यनाथ से करें. उन्होंने आगे कहा, मुझे मालूम है आप नहीं करेंगे क्योंकि आपके कथनी और करनी में अंतर है.

इसे भी पढ़ें ः नर्स एसोसिएशन की हड़ताल पर हाईकोर्ट का अध्यक्ष को नोटिस, सरकार ने जवाब किया पेश

आपको बता दें कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने मुस्लिम राष्ट्रीय मंच द्वारा आयोजित कार्यक्रम में रविवार को कहा था कि सभी भारतीयों का डीएनए एक है, चाहे वे किसी भी धर्म के हों. उन्होंने कहा कि हिंदू-मुस्लिम एकता भ्रामक है, क्योंकि वे अलग-अलग नहीं, बल्कि एक हैं. पूजा करने के तरीके के आधार पर लोगों में भेद नहीं किया जा सकता.

इसे भी पढ़ें ः नारायण त्रिपाठी ने खोली अपनी ही सरकार की पोल, अब करेंगे आंदोलन, यह है मामला