कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में एसपी ऑफिस में बम होने की सूचना मिलने से हड़कंप मच गया. जिसकी सूचना कंट्रोल रूम पर अज्ञात व्यक्ति फोन करके इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही मौके पर बीडीएस दस्ते और जवानों ने तलाशी शुरु कर दी.
इसे भी पढ़ें ः सिर्फ 120 रुपए के लेनदेन का मामूली विवाद, भांजे ने मामा को उतारा मौत के घाट, जानिए पूरा मामला…
दरअसल सोमवार को दोपहर के करीब एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन करके एसपी ऑफिस में बम होने की सूचना दी. कॉलर ने बताया कि जगह-जगह बम लगाया गया है. कोई सुरक्षा नहीं थी, बहुत आसान काम था. जिसकी सूचना मिलते ही पुलिसकर्मियों ने आला अफसरों को इसकी जानकारी दी.
इसे भी पढ़ें ः ‘दिग्गी’ के ट्वीट पर गृहमंत्री का बयान, कहा- मुल्ला मुलायम के बाद कठमुल्ला दिग्विजय सिंह हैं
बम होने की सूचना पर पुलिस के आला अफसर और बीडीएस की टीम मौके पर पहुंची और तलाश शुरु कर दी. जहां तलाशी के दौरान एक संदिग्ध युवक को पुलिस ने पकड़ लिया. जो मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है. युवक से पूछताछ करने पर फोन करने की बात स्वीकार की है. हालांकि युवक को एसपी के निर्देश पर युवक को बिना कार्रवाई को छोड़ दिया है.
इसे भी पढ़ें ः नेमावर हत्याकांड: पीड़ित परिवारों ने की CBI जांच की मांग, पुलिस पर लगाया मदद न करने का आरोप
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक