अभनपुर। यहां कानून-व्यवस्था को ध्वस्त करते हुए चोरों ने गहनों की दुकान पर हाथ साफ कर दिया. ज्वेलरी शॉप का नाम शीतल ज्वेलर्स है और ये गोबरा नवापारा के सदर रोड पर स्थित है. चोर दुकान से चांदी के गहने चुराकर ले गए हैं. हालांकि अभी कितनी कीमत के सामान और गहनों पर हाथ साफ किया गया है, ये पता नहीं चल सका है.
सुबह जब लोगों ने दुकान का शटर टूटा हुआ देखा, तब उन्हें वारदात का पता चला. लोगों ने पुलिस को खबर की. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. दुकान के पास से एक सब्बल भी मिला है. वहीं सीसीटीवी फुटेज पुलिस को मिल गए हैं, जिसके आधार पर अज्ञात चोरों की तलाश की जा रही है.
इलाके में ये कोई पहला मामला नहीं है, बल्कि यहां चोरी की वारदातों में लगातार इजाफा हुआ है. इससे पहले भी एक ज्वेलरी शॉप को चोरों ने निशाना बनाया था. फिलहाल पुलिस वारदातों पर नियंत्रण करने में नाकाम साबित हो रही है.