बेमेतरा. अब तक लोग लूट चोरी जैस घटनाओं से बचने के लिए अपना पैसा बैंको में रखते आ रहे थे. लेकिन अब प्रदेश में चोर डकैतों की नजर लोगों के घरो पर कम और बैंको पर ज्यादा है. तभी तो ये चोर प्रदेश में एक के बाद एक बैंको पर धावा बोल रहे है. हाल ही में रायपुर के विधानसभा के पास स्थित बैंक चोरी का मामला ठंड़ा भी नहीं पड़ा था, कि बेमेतरा में भी एक बैंक चोरी का मामला देखने को मिला है. जहां चोरों ने कुछ ही मिनटों में बैक से 58 लाख पार कर दिये. और इसकी भनक तक वहां मौजूद गार्ड को नहीं लगी. वहीं घटना के बाद अब पुलिस इन चोरों की तलाश में जुट गई है.
जिले के नवागढ़ ब्लॉक मुख्यालय स्थित जिला सहकारी मर्यादित बैंक में अज्ञात चोरों ने एक बड़ी चोरी को अंजाम दिया है.यहा चोर बैंक में रखी तिजोरी को ही लेकर फरार हो गये. इस तिजोरी में लगभग 58 लाख रूपये रखे हुए थे.बैक में जो तिजोरी थी वह करीब 200 किलो के वजन थी, जिसकी उचांई 2.5 फिट थी
इस मामले की जानकारी लगते ही एसपी धर्मेन्द्र गर्ग अपने पूरी टीम के साथ घटना स्थल पहुंचे और मामले की छान बीन शुरू कर दी. डॉग स्कॉट से आस पास सुराग खोजने की कोशिश की. लेकिन अब तक पुलिस के हाथ कुछ भी नहीं लगा है. अब पुलिस को बैंक के अन्दर लगे सीसीटीवी फुटेज का ही सहारा है. जिसकी मदद से पुलिस आरोपियों तक पहुंच सकती है.
यहां पुलिस को ज्यादा सफलता मिलती नहीं दिख रही है क्योंकि बैंक प्रबधंन ने बैंक के अन्दर सीसीटीवी तो लगाया लेकिन बाहर सीसीटीवी लगाना भूल गया. यदि बैंक के बाहर सीसीटीवी लगा होता, तो इस बात का पता चल सकता था कि चोर बैंक में चोरी करने किस वाहन से पहुंचे थे.
बहरहाल पुलिस ने इस घटना के बाद शहर में नाकेबंदी कर दी है साथ ही चोरों की तलाश शुरू कर दी है साथ ही आस पास के शहरों में भी बैंक चारों की पतासाजी के लिए संपर्क कर रही है.