दिल्ली. खाने में पनीर हर किसी को पसंद होता है. अगर आप पनीर खाने के शौकीन हैं, तो ये खबर आपके काम की है. आज हम आपको बताएंगे कच्चे पनीर के फायदे. कच्चे पनीर में मौजूद विटामिन डी और कैल्शियम कैंसर से बचाने में कारगर है. इसमें मौजूद कैल्शियम और फॉस्फोरस हड्डियों के लिए फायदेमंद होता है. कच्चा पनीर रोज खाने से ये आर्थराईटिस जैसी बीमारियों के बचाव में सहायक है.
रोज 100 ग्राम कच्चा पनीर फायदेमंद
अलग-अलग डाइट एक्सपर्ट के अनुसार, कच्चा पनीर प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, फोलेट्स, विटामिन और कैल्शियम जैसे कई और पोषक तत्वों से भरपूर होता है और इसके सेवन से सेहत को ढेर सारे फायदे मिलते हैं. जिन लोगों को बहुत ज्यादा कमजोरी और थकान रहती है, शरीर में खून की कमी हो गई है. उन्हें रोजाना सुबह खाली पेट 100 ग्राम कच्चा पनीर खाना चाहिए
इसे भी पढ़ें- England Test Series : चोटिल हुए Shubman Gill की जगह कौन लेगा? BCCI ने कही यह बात …
वजन कम करने में मददगार
विशेषज्ञ कहते हैं कि वजन कम करने में भी कच्चे पनीर का सेवन करना फायदा पहुंचाता है. इसमें लिनोलिक एसिड काफी मात्रा में पाया जाता है. जो कि शरीर में फैट बर्निंग प्रोसेस को स्पीड देता है और इससे एक्स्ट्रा वजन कंट्रोल करने में मदद मिलती है.
स्किन के लिए लाभकारी
पनीर में प्रोटीन, विटामिन-ए, बी-1, बी-3, बी-6 और कई अन्य पोषक तत्वों के साथ सेलेनियम, विटामिन- ई और एंटी-ऑक्सीडेंट भी पाए जाते हैं जो फ्री रेडिकल्स से लड़ने में मदद करते हैं. जिससे स्किन हेल्दी और ग्लोइंग बनती है.
इसे भी पढ़ें- Naseeruddin Shah के अस्पताल में भर्ती होने के बाद सामने आईं पहली तस्वीरें, ऐसा है हाल …
हड्डियों को मजबूत करता है कच्चा पनीर
हड्डियों को मजबूत बनाने में कच्चा पनीर काफी मदद करता है. इसमें काफी मात्रा में कैल्शियम और फास्फोरस पाया जाता है जो हड्डियों को मजबूती देने का काम करता है.
कमज़ोरी दूर करता है
डॉक्टर रंजना सिंह बताती हैं कि अगर आप काम करते वक्त जल्दी थक जाते हैं तो कच्चा पनीर आपके लिए फायदेमंद हो सकता है. इसमें कई पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो कमज़ोरी और थकान दूर करते हैं. यह इम्यूनिटी और प्लेटलेट्स को बढ़ाने में भी मददगार साबित होता है.
स्ट्रेस दूर करने में हेल्फुल
आज के दौर की लाइफ में छोटी-छोटी बातों पर स्ट्रेस हो जाना आम बात है. इसको दूर करने के लिए आप कच्चे पनीर का सेवन कर सकते हैं. ये आपके स्ट्रेस को भी दूर करेगा साथ ही सेहत भी दुरुस्त रखने में मदद करेगा.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक