नई दिल्ली. राज्यसभा सांसद सचिन तेंदुलकर गुरुवार को अपना भाषण हंगामे के चलते संसद में नहीं दे सके. गुरुवार को सचिन राज्यसभा में देश में खेलों को बच्चों का संवैधानिक अधिकार बनाने पर बात रखने पहुंचे थे. लेकिन शोर शराबे के बीच उन्हें बिना अपनी बात रखे ही लौटना पड़ा.

जिसके बाद अब सचिन ने देश के सामने अपनी बात रखने के लिए सोशल मीडिया सहारा लिया है. सचिन ने फेसबुक पर अपना राज्यसभा के लिए तैयार किया भाषण अपलोड किया है.जो कि लगभग 15 मिनट का है और यह पूरा भाषण अंग्रेजी में सिर्फ अंतिम की दो लाईन सचिन ने हिन्दी में कही है. जिसमें उन्होंने कहा कि ‘ मेरे लिए वह दिन सबसे बड़ा दिन होगा जब माता-पिता अपने बच्चों से पढ़ाई करने या खाना खाने की बात पूछने के साथ-साथ यह भी पूछेंगे कि आज तुम खेले या नहीं’

आईये आपको सुनते है कि सचिन ने फेसबुक पर अपलोड भाषण में क्या कहा…

 

https://www.facebook.com/SachinTendulkar/videos/1753046098052915/?hc_ref=ARRshM3yvxC1d6nCE8-ZgJm3OhQ8V_u8OQiyMRGvPuLFSmRwpCdOJWjpCYz-7Pq_nKo&fref=nf

इस भाषण में सचिन ने देश में खेलों के महत्व को रेखांकित करते हुए खेलों को संवैधानिक अधिकार देने की बात कही है.संयुक्त राष्ट्र संघ की रिपोर्ट का हवाला देते हुए सचिन ने कहा कि किस तरह से शारीरिक एक्टिविटीज के अभाव में भारत के बच्चे मोटापे की बीमारी का शिकार बनते जा रहे हैं. सचिन का कहना है कि ‘हमें अपने देश को खेलों को प्यार करने वालो की बजाय खेलों में भागीदारी करने वाले देश में तब्दील करना होगा.’ इसके लिए हमें देश में खेलों की संस्कृति को विकसित करना होगा. सचिन ने भारत के पूर्वोत्तर के राज्यों की मिसाल देते हुए खेलों को सामाजिक सौहार्द को मजबूत करने का बड़ा साधन बताया है.

गौरतलब है कि गुरुवार को सचिन अपनी यही बात राज्यसभा में रखकर राइट टू प्ले की बहस की शुरुआत करना चाहते थे. यह पहला मौका होता जब सचिन संसद में भाषण देते, लेकिन उनकी यह कोशिश हंगामे की भेंट चढ़ गई. लेकिन यह हंगामा सचिन की आवाज को दवा नहीं सका और सचिन ने अपनी बात सोशल मीडिया के माध्यम से देश की जनता तक पहुंचाई.