पंजाबी खाने का जायका देश में ही नहीं विदेश में भी खासा पसंद किया जाता है. यहां के लोग सुबह के नाश्ते में Chole Bhature खाना बेहद पसंद करते हैं. अगर आप भी पंजाबी रसोई से निकली अमृतसरी छोले भटूरे की रेसिपी ट्राई करना चाहते हैं. तो आज हम आपको इसे बनाने की कुछ खास टिप्स बताते है.

लेकिन अक्सर लोगों की शिकायत होती है कि उनके छोले भटूरे में भटूरे फूलते नहीं है. ऐसा क्यो होता है और इसकी क्या खास रैसेपी है जिससे भटूरे फूलने की गारंटी है इसके लिए आपको ये पूरा वीडियो देखना होगा.

देंखे ये पूरा Video