कर्ण मिश्र, ग्वालियर। नगर के सराफा बाजार क्षेत्र में उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया जब, व्यपारियों ने वहां चक्काजाम कर दिया। आने-जाने वालों की भीड़ इकट्ठा हो गई। प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि व्यापारी पर हुए हमले की आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए। पुलिस व विधायक की समझाइश पर नहीं माने, तब एएसपी के पहुंचने पर चर्चा के बाद वे शांत हुए।
यह भी पढ़ें : BJP प्रदेश अध्यक्ष ने केंद्रीय मंत्री सिंधिया को लिखा पत्र, खजुराहो से इन शहरों में की डायरेक्ट फ्लाइट शुरु करने की मांग
तत्काल गिरफ्तारी पर अड़े रहे व्यापारी
बता दें कि यह प्रदर्शन मोर गली सराफा बाजार के सराफा कारोबारी हरीश अग्रवाल पर शुक्रवार को हुए हमले के विरोध में नाराज व्यापारियों ने किया गया था। व्यापारियों ने घटना के खिलाफ अपेक्स बैंक के सामने सड़क पर बैठकर जाम लगा दिए। उनकी मांग थी कि आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी हो। इस दौरान कोतवाली थाना पुलिस प्रदर्शनकारियों को जब समझाने पहुंची, तो व्यापारी जिद पर अड़ गए कि पहले हमलावरों को गिरफ्तार किया जाए।
समझाने विधायक भी पहुंचे
जानकारी मिलने पर क्षेत्रीय विधायक प्रवीण पाठक भी मौके पर पहुंचे और व्यापारियों को समझाइश दी कि उनकी मांग के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। पर वे नहीं माने। उसके बाद एएसपी सतेंद्र तोमर ने थाना प्रभारी को आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए तब कहीं जाकर व्यापारी शांत हुए।
यह भी पढ़ें : जिम्मेदार कौन! यहां 2610 बोरी चावल का गबन, सालों बाद भी प्रशासन के हाथ खाली
सरिया मारकर फोड़ दिया था व्यापारी की सिर
गौरतलब है कि सोने-चांदी के कारोबारी हरीश अग्रवाल पर बीती रात चार बदमाशों ने दुकान में घुसकर हमला कर दिया था। व्यापारी का सिर सरिया मारकर फोड़ दिया था। हमले में व्यापारी का बेटा भी घायल हुआ था।
रंगदारी मांगने का आरोप
घायल व्यापारी का आरोप है कि हमलावर रंगदारी मांग रहे थे। इस घटना के बाद से व्यापारी लामबंद हो गए हैं। उनका कहना है ऐसी घटना किसी पर भी हो सकती है। इसलिए व्यापारी सुरक्षा के साथ हमलावरों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं। ज्ञात रहे कि शिकायत पर कोतवाली थाना पुलिस ने रात को ही चारों हमलावरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया था, लेकिन उनकी गिरफ्तारी के मामले में पुलिस का ढीला रवैया दिखाई दे रहा था, जिंसके कारण यह प्रदर्शन किया गया।
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक