रायपुर। तेलंगाना पुलिस को बहुत बड़ी सफलता हाथ लगी है. यहां 1 करोड़ रुपए के इनामी नक्सली नरसिंह रेड्डी उर्फ जम्पन्ना ने सरेंडर कर दिया है. एंटी नक्सल ऑपरेशन में ये इस साल की सबसे बड़ी कामयाबी मानी जा रही है. अपनी पत्नी रजिता के साथ जम्पन्ना ने बीती रात सरेंडर किया है.
दंतेवाड़ा रेंज के डीआईजी सुंदरराज पी ने लल्लूराम डॉट कॉम से नरसिंह रेड्डी उर्फ जम्पन्ना के सरेंडर करने की पुष्टि की, हालांकि उन्होंने कहा कि फिलहाल तेलंगाना पुलिस की ओर से ऑफिशियल घोषणा बाकी है. उन्होंने कहा कि इसके बाद छत्तीसगढ़ पुलिस भी तेलंगाना के लिए रवाना होगी. सुंदरराज पी ने बताया कि नक्सली नरसिंह रेड्डी छत्तीसगढ़ खासतौर पर बस्तर में कई बड़े नक्सली वारदातों में शामिल रह चुका है. फिलहाल वो पड़ोसी राज्य ओडिशा में सक्रिय था. वो तेलंगाना के वारंगल का रहने वाला है. नरसिंह रेड्डी उर्फ जम्पन्ना आंध्र प्रदेश-ओडिशा स्पेशल जोनल कमेटी का सचिव भी है.
नरसिंह रेड्डी पर छत्तीसगढ़ सरकार समेत अन्य राज्यों की सरकार ने भी इनाम घोषित कर रखा था.