बीडी शर्मा, दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह जिले में मनचले की हरकत से परेशान होकर एक नाबालिग ने जहर पीकर आत्महत्या कर ली। नाबालिक को परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पीड़िता की मौत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर मोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस आगे की जांच में जुट गई है।

यह भी पढ़ें : MP में बकरों की भी ईद, सरताज और कांचा भोपाली की इतनी कीमत…

मामला जिले के गैसाबाद थाना क्षेत्र के उदयपुरा गांव का है। जहां एक नाबालिग युवती को गांव के ही विश्वास रजक नाम का युवक बेटी को पिछले कई दिनों से परेशान कर रहा था, जिससे परेशान होकर नाबालिग ने जहर पी लिया था। हांलाकि परिजनों ने छेड़छाड़ की शिकायत अभी दर्ज नहीं कराई है।

यह भी पढ़ें : जनता के बीच औचक पहुंचे शिवराज, CM को देखकर दंग रह गए लोग

जानकारी के मुताबिक नाबालिग द्वारा जहर पीने के बाद परिजन उसे हटा सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया। इलाज के दौरान पीड़िता की मौत हो गई। पीड़िता की मौत के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। हालांकि मामले में पुलिस जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें : मर्सिडीज कार से भी महंगा है MP का यह बकरा, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान