सत्यपाल सिंह,रायपुर। छत्तीसगढ़ में बुधवार को कोरोना वैक्सीन खत्म हो जाएगा. प्रदेश में वैक्सीन के कमी कारण एक सप्ताह से औसतन 60 हजार वैक्सीनेशन हो रहा है. जबकि 1 लाख 24 हजार वैक्सीन जिलों को आवंटन किया गया है. राज्य में अभी करीब 4 हजार से ज्यादा वैक्सीन सेंटर हैं. जिसमें से 3 हजार से ज्यादा वैक्सीन सेंटरों पर ताला लटका हुआ है. रायपुर के 300 कोविड सेंटरों में से महज 13 सेंटरों में वैक्सीनेशन जारी है.

प्रदेश में लगा 1 करोड़ 7 लाख वैक्सीन

अब तक प्रदेश में 1 करोड़ 7 लाख वैक्सीन लगाया जा चुका है. जिसमें 88 लाख 23 हजार 568 लोगों को पहला डोज और 19 लाख के ज्यादा लोगों को दूसरा डोज लगाया गया है. हेल्थ केयर वर्करों को पहला डोज 308983 और दूसरा डोज 221506 लगाया गया है. फ्रंट लाईन वर्कर को पहला डोज 316060 और दूसरा डोज 216147 लगा है. वहीं 18 से 44 वर्ष के लोगों को फस्ट डोज 3141525 और सेकेंड डोज 86894 लगाया गया है. 45 से अधिक वर्ष के लोगों को 4842146 पहला डोज और 1328373 लोगों को सेकेंड डोज लगा है.

सप्लाई नहीं होने से थमी वैक्सीनेशन की रफ्तार

राज्य कोविड अधिकारी वी.आर. भगत ने बताया कि राज्य के पास क्षमता अधिक है, लेकिन वैक्सीन की सप्लाई कम है. इसलिए वैक्सीनेशन की रफ्तार कम हुई है. करीब एक तिहाई ही वैक्सीन सेंटरों में टीकाकरण हो रहा है. एक लाख वैक्सीनेशन में एक हजार टीकाकरण सेंटरों की ज़रूरत पड़ती है. छत्तीसगढ़ में एक दिन में साढ़े तीन लाख वैक्सीनेशन किया है. प्रदेश में 4 हजार से ज़्यादा वैक्सीन सेंटर है.

कल से खत्म हो जाएगा वैक्सीन

उन्होंने कहा कि राज्य वैक्सीन भंडार में एक भी वैक्सीन नहीं है. करीब डेढ़ लाख वैक्सीन था, उसे राज्य के सभी जिलों में बांट दिया गया है. जब तक जिलों में वैक्सीन है, वैक्सीनेशन जारी रहेगा. वैक्सीन नहीं होने पर ज़ाहिर सी बात है की सेंटर बंद हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि संभवतः कल के बाद वैक्सीन खत्म हो जाएगा. कल के लिए थोड़ी बहुत वैक्सीन बची हुई है.

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material