रायपुर। छत्तीसगढ़ में खाद की किल्लत के मुद्दे पर बीजेपी ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस किया. बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेश प्रभारी संदीप शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार खाद की नियमित आपूर्ति कर रही है. केंद्र से आपूर्ति में कहीं कोई दिक्कत नहीं है. जानबूझकर आकंड़ों की कलाबाजी की जा रही है. कांग्रेस निम्न स्तरीय राजनीति राज्य में कर रही है. जमाखोरों और बिचौलियों को खाद की आपूर्ति की जा रही है. इसे लेकरभूपेश सरकार श्वेत पत्र जारी करे.

खाद वितरण में गड़बड़ी

प्रदेश प्रभारी संदीप शर्मा ने कहा कि राज्य में एक कृत्रिम अभाव पैदा किया जा रहा है. राज्य सरकार प्राइवेट सेक्टर में 19 गुना ज्यादा खाद दे रही है. सरकारी सोसायटियों में खाद नहीं है. ये बताता है कि खाद पर्याप्त है, लेकिन वितरण में गड़बड़ी है.

कृषि मंत्री अपनी नाकामी छुपाने देते हैं बयान

प्रदेश प्रभारी संदीप शर्मा ने कहा कि कृषि मंत्री रविंद्र चौबे अपनी नाकामियों को छिपाने आए दिन बयान देते हैं. 10 तारीख को बयान देकर कहा कि सरगुजा क्षेत्र में खाद की किल्लत है. लेकिन मजेदार पहलू है कि उस दिन ही खाद जारी कर दिया. इसी दिन मंत्री टी एस सिंहदेव ने पत्र लिखकर धन्यवाद दिया.

सरकार ने कितने खाद की मांग की, सार्वजनिक करे

उन्होंने कहा कि केंद्र से 5 लाख 50 हजार टन यूरिया की मांग राज्य सरकार ने की थी. अप्रैल से जुलाई तक जितनी मात्रा चाहिए थी, उतनी आपूर्ति केंद्र ने की है. पूरी खरीफ के लिए 3 लाख 20 हजार टन डीएवी की मांग को गई थी. केंद्र ने करीब 1 लाख टन डीएवी की आपूर्ति कर दी गई है. जुलाई महीने के लिए क्लोजिंग स्टॉक पर्याप्त है. 2021 को लेकर राज्य सरकार ने कितने खाद की मांग की थी, ये सार्वजनिक किया जाए. पूरे प्रदेश में किसानों के बीच जाकर हम सच बताएंगे. लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन करेंगे.

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material