दुर्ग। जिला पुलिस इन दिनों एक्शन मोड में है. पुलिस अड्डेबाजों, गुटबाजी करने वालों, संदिग्ध व्यक्तियों सहित अपराधिक तत्वों पर लगातार कार्रवाई कर रही है. गुंडा-बदमाशों का खाका तैयार कर लिया गया है. निगरानी बदमाशों समेत 2 अपराधियों के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई की तैयारी की जा रही है. अब तक 35-40 अपराधियों को जेल भेजा जा चुका है.
दुर्ग में अपराधियों का खाका तैयार
दुर्ग में क्रिमिनल्स और संदिग्ध व्यक्तियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है. इस कार्रवाई में दो हिस्ट्रीशीटर सगे भाई भी पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं. जानकारी के मुताबिक ये दोनों हिस्ट्रीशीटर हाल ही में हुए गोलीकांड के प्रार्थी हैं, तीन आरोपियों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराए थे.
जानकारी के मुताबिक करीब कई गुंडा बदमाशों का खाका तैयार किया गया है, जिसमें 35-40 निगरानी बदमाशों को जेल भेजा जा चुका है. मिली जानकारी के मुताबिक 50 से ज्यादा गुंडा बदमाशों की सूची तैयार की गई है. पुलिस एक के बाद एक कार्रवाई कर रही है. जल्द गुंडा बदमाशों का सफाया हो सकता है.
बता दें कि दुर्ग जिले में आद्तन अपराधी विनोद बिहारी, मथुरा, अमित जोश, इंदर सिंह टकली, अरबाज सिद्दीकी, सुमित सिंह, विश्वजीत सिंह, बिट्टू परस मंडल, पिंकी राय, शशिकांत राय सहित 35 से 40 आद्तन अपराधियों को अब तक सलाखों के पीछे भेजा गया है. पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. पुलिस अभी और गुंडा बदमाशों को जेल भेजने की तैयारी कर रही है.
गौरतलब है कि भिलाई में 12 जुलाई की रात को ताबड़तोड़ गोलियां चलाई थी, जिसके बाद से पुलिस अलर्ट मोड में है. गोलीकांड मामले में तीनों आरोपी मुकुल सोना, मुकेश सिंह और नागेंद्र फरार चल रहे हैं. सोमवार देर रात नेवई थाना क्षेत्र के शीतला तालाब के पास कार सवार इन्हीं युवकों ने गोली चलाई थी. पुलिस आरोपियों की लगातार तलाश कर रही थी, जिसके बाद 2 हिस्ट्रीशीटर्स पिंकी राय और उसके भाई शशिकांत राय को गिरफ्तार किया गया है.