इमरान खान, खंडवा। बीमा क्लेम लेने के लिए एक कार मालिक ने अपनी ही कार दोस्त के साथ मिलकर चोरी की। सीसीटीवी खंगालने के बाद आरोपी की सारी पोल खुल गई। करीब सात दिन की मशक्कत के बाद दोनों आरोपी पुलिस के हाथ लगे। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

यह भी पढ़ें : मौत का कुआं LIVE : विदिशा हादसा में 4 लोगों की मौत, 10 से ज्यादा अभी भी लापता

मामला ओंकारेश्वर के ग्राम मोरधड़ी में का है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश परिहार ने जानकारी देते हुए बताया कि रितेश नाम का एक युवक 8 जुलाई को रितेश ने मोरटक्का चौकी में कार चोरी की शिकायत लेकर आया था। उसने शिकायत में दर्ज कराई कि उसकी कार उसके काका के घर सामने खड़ी हुई थी। यहां किसी ने उसकी कार चुरा ली। पुलिस में प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें : विदिशा कुआं हादसा: पूर्व सीएम कमलनाथ और कैलाश विजयवर्गीय ने किया ट्वीट, सभी प्रभावितों को सुरक्षित रखने की ईश्वर से की कामना

पुलिस ने जब वहां लगे आसपास के कैमरों को खंगाला तो पता चला कि कार पुल के ऊपर से इंदौर की तरफ जा रही है। इस दौरान कार मालिक रितेश को लेकर भी पुलिस को कुछ अहम जानकारी मिली। संदेह के आधार पर शिकायतकर्ता रितेश ढाकसे से पूछताछ करने पर उसने बताया कि कार चोरी की झूठी शिकायत उसने थाने में की है। उसने यह सब बीमा क्लेम लेने के लिए किया। कार चोरी होना बताकर वह उसके बीमे के रुपये लेना चाहता था। इसलिए उसने कार चोरी की कहानी बनाई। इस कहानी को अंजाम देने में उसका साथ दोस्त महक जायसवाल ने दिया। दोनों आरोपी रितेश और महक को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया।

यह भी पढ़ें : विदिशा हादसा : प्रशासन की लापरवाही और जनप्रतिनिधियों की अनदेखी बनी हादसे की वजह, 4 की मौत 11 से ज्यादा लापता