शब्बीर अहमद, विदिशा/भोपाल। विदिशा के गंजबसौदा के लाल पठार में हुए हादसे में 4 लोगों का शव बाहर निकाला जा चुका है। वहीं 10 से ज्यादा लोग अभी भी लापता हैं। जबकि रेस्क्यू के दौरान 15 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हादसे के पीछे प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है। गांव में पेयजल की कोई सुविधा नहीं होने की वजह से लोगों को घर से 1 किलोमीटर दूर पीने का पानी लेने जाना पड़ता था। ग्रामीणों के मुताबिक गांव में 1 भी नलकूप भी नहीं है। पेयजल सुविधा उपलब्ध कराने के लिए विधायक से लेकर विधायक तक पानी के लिए गुहार लगा चुके हैं। 19 अगस्त 2020 को विधायक को लिखे एक पत्र की प्रति ग्रामीणों ने लल्लूराम डॉट कॉम को उपलब्ध कराई है।

ग्रामीणों ने हादसे के लिए प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को जिम्मेदार ठहराया है। उनका कहना है कि अगर उनकी गुहार पहले सुन ली जाती और गांव के भीतर ही पेजयल उपलब्ध करा दिया जाता तो यह हादसा नहीं होता।

घर-घर सर्वे

गंजबसौदा हादसे में शुक्रवार सुबह 10 बजे तक 4 शव बाहर निकाले जा चुके हैं, वहीं 15 लोगों को बीती रात रेस्क्यू के दौरान सुरक्षित बाहर निकाला गया। ग्रामीणों के मुताबिक अभी भी 10 से ज्यादा लोग लापता है, जिनकी संख्या 15 के आस-पास बताई जा रही है। लापता लोगों की सही जानकारी लेने के लिए प्रशासन अब घर-घर जाकर लापता लोगों की जानकारी जुटा रहा है।

ड्रोन से निगरानी

रेस्क्यू में आ रही परेशानी के बाद वहां मौजूद लोगों को हटाकर बैरिकेटिंग कर दी गई है और अब ड्रोन से रेस्क्यू ऑपरेशन पर नजर रखा जा रहा है। भोपाल में बनाए गए कंट्रोल रुम को सारी जानकारी भेजी जा रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रेस्क्यू ऑपरेशन की पल-पल की जानकारी ले रहे हैं।

इसे भी पढ़ें ः मौत का कुआं LIVE : विदिशा हादसा में 4 लोगों की मौत, 10 से ज्यादा अभी भी लापता