लखनऊ। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा के तीन दिवसीय दौरे पर उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने तंज कसा. उन्होंने इसे चुनाव से पहले की राजनीतिक पर्यटन यात्रा करार दिया.

उपमुख्यमंत्री डॉ. शर्मा ने कहा कि प्रदेश के बड़े नेता हैं, प्रदेश में भी रहते हैं, दिल्ली में भी रहते हैं. पहले साढ़े चार साल तक एयर कंडीशन कमरे में बैठकर हफ्ते में एक-दो बार ट्वीट करके सरकार की आलोचना करके अपने कर्तव्य पूरा करते हैं. जैसे साढ़े 4 साल पूरा होने लगता है, तो अपने राजनीतिक पर्यटन यात्रा पर निकल जाते हैं.

इसे भी पढ़ें : प्रियंका गांधी का आज से तीन दिवसीय उत्तर प्रदेश दौरा, स्वागत में पोस्टर-बैनर से सज गया लखनऊ…

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि दो-चार 10 दिन 20 दिन या महीना भर यात्रा करके जनता को झूठे वादे करके, सरकार की आलोचना करके जनता को आकर्षित करने का काम करते हैं. अभी तक विभिन्न प्रकार के दल आपस में मिलकर भाजपा से लड़कर पराजित हुए हैं. भविष्य में भी यही पुनरावृत्ति होगी.

इसे भी पढ़ें : उप्र तबादला : पीडब्ल्यूडी के 34 सीई हुए इधर से उधर, सिंघल-पवार की जोड़ी को मिला बड़ा पद, देखिए पूरी सूची…