हेमंत शर्मा, रेणु अग्रवाल, इंदौर/धार। धार नगर पालिका में पदस्थ असिस्टेंट इंजीनियर डीके जैन के ठिकानों पर लोकायुक्त ने दबिश दी है। छापे में मिली चल-अचल संपत्ति के बाद असिस्टेंट इंजीनियर के खिलाफ लोकायुक्त ने आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया है।
जानकारी के मुताबिक लोकायुक्त के पास असिस्टेंट इंजीनियर डीके जैन के खिलाफ शिकायत की गई थी। शिकायत की जांच के बाद लोकायुक्त की टीम ने उनके इंदौर और धार के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की। छापे के दौरान 15 रजिस्ट्रियां, 2 मकान, 10 से 15 पासबुक, 6-7 तोला सोना मिला है। लोकायुक्त डीएसपी एसएस यादव के मुताबिक धार से जो रजिस्ट्रियां बरादम हुई है उनमें कुछ उनकी पत्नी और पुत्र के नाम पर जबकि 4-5 रजिस्ट्रियां किसी और के नाम पर है।
वहीं इंदौर में छापे के दौरान 10 रजिस्ट्री, 44 तोला सोना और 1 किलो चांदी मिली है। दोनों ही ठिकानों पर अभी लोकायुक्त की सर्चिंग जारी है। लोकायुक्त पुलिस के मुताबिक इन संपत्तियों का अभी तक आंकलन नहीं किया गया है।
लोकायुक्त डीएसपी एसएस यादव ने बताया कि आय से अधिक संपत्ति की शिकायत प्राप्त हुई थी। जिस की जांच में प्रथम दृष्टया धार में की गई सर्चिंग में 15 रजिस्ट्रियां मिली हैं, जो इनके इनके व पुत्र व पत्नी के नाम है। जो कि कुछ धार में है और कुछ इंदौर में हैं। चार-पांच रजिस्ट्रियां किसी अन्य के नाम पर भी मिली है। एक छापा इंदौर के निवास पर भी डाला गया है जिसकी भी जांच अभी चल रही है। बैंक के दस्तावेज भी मिले जिस की जांच जारी है। 10-15 पासबुक मिली है जिसकी बैंक से डिटेल निकाली जाएगी। धार में 2 मकान भी है जिसमें से एक उन्होंने बेच दिया है। 6 से 7 तोला सोना भी मिला है अभी सम्पत्ति की कुल कीमत का आंकलन नहीं हुआ है।
इसे भी पढ़ें ः मौत का कुआं : PHE मंत्री को नहीं पता अपनी जिम्मेदारी, बोले- मुझे नहीं पता कि कुएं की देखरेख का जिम्मा किसका
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक