कर्ण मिश्र, ग्वालियर। हमेशा अपने कार्यशैली को लेकर चर्चा में बने रहने वाले प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर एक बार फिर सुर्खियों में हैं. उनका दो वीडियो सामने आया है. एक वीडियो में वे एक बार फिर एक बुजुर्ग का ठेला धकेलते नजर आ रहे हैं, और दूसरे में उनका व्यवहार अधिकारियों के लिए रौद्र रूप से कम नहीं आंका जा सकता.
दरअसल, मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर अपनी विधानसभा के किलागेट क्षेत्र में लोगों की जनसमस्याओं को जानने के लिए निकले थे. इस दौरान सेवा नगर के पास मंत्री ने देखा कि एक बुजुर्ग अपने हाथ ठेला को धक्का लगा रहा था, लेकिन उसके ठेले पर वजनदार बोरियां लदी होने से एक इंच भी नहीं खिसक रहा था. और सामने जाम जैसी स्थिति हो रही थी. जिसके बाद मंत्री तोमर ने खुद बुजुर्ग से हाथ ठेला लिया और उसको धक्का देकर जाम से बहार निकालते हुए नजर आए.
इसे भी पढ़ें ः पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, विधायक आरिफ मसूद और भूरिया सहित कई गिरफ्तार
वहीं मंत्री तोमर ने बुजुर्ग से बात भी की, बुजुर्ग काशीराम ने मंत्री से कहा कि उसकी 70 साल उम्र है, लेकिन उसे अपनी जीविका चलाने के लिए हाथ ठेला धकेलना पडता है. जिसपर ऊर्जा मंत्री ने तत्काल प्रभाव से अधिकारियों को निर्देश दिए की बुजुर्ग का पेंशन योजना में नाम लिखकर उसे हर माह पेंशन दे. इस दौरान मंत्री तोमर ने कहा कि हर जरूरत मंद लोगों की मदद करना ही जनप्रतिनिधियों का काम होता है और देश के प्रधानमंत्री भी यही कहते हैं कि जरूरतमंद को सहारा दिया जाए, जिसको वो कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें ः जनसंख्या नियंत्रण कानून के समर्थन में तन्खा, बोले- संजय गांधी ने सही बात गलत तरीके से की
बता दें कि दूसरे वीडियो में हमेशा शांत और सरल रहने वाले मंत्रीजी बहुत गुस्से में दिखाई दिए. जिसका यह कारण था कि ऊर्जा मंत्री तोमर को निरीक्षण के दौरान अमृत योजना के कार्यों में जब लोगों ने परेशानियां बताई तो वे भड़क उठे और उन्होंने अधिकारियों को मौके पर ही जमकर फटकार लगा दी. मंत्री किला गेट से सेवानगर तक के क्षेत्र में अमृत योजना के तहत किए जा रहे सीवर लाइन और पानी की लाइन को देखने पहुंचे थे. साथ ही बिजली, सड़क सहित अन्य समस्याओं को सुना और साथ चल रहे अधिकारियों को मौके पर ही निराकरण के निर्देश दिए.
इसे भी पढ़ें ः काटजू अस्पताल को लेकर सियासत तेज, BJP के पूर्व मंत्री की नाराजगी के बाद बदला गया शिलालेख, कांग्रेस ने कही ये बात…
गौरतलब है कि ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर प्रदेश में अपनी अनोखी कार्यशैली के लिए जाने जाते हैं. वे कभी सड़कों पर झाड़ू लगाते नजर आते हैं तो कभी सार्वजनिक तौर पर नालियों और शौचालयों की सफाई करते भी दिख जाते हैं. माना जाता है कि प्रद्युम्न सिंह तोमर हमेशा जनता के बीच रहते हैं.
इसे भी पढ़ें ः मध्य प्रदेश के ये दो शहर यूनेस्को की हिस्टोरिक अर्बन लैंडस्केप स्केप स्कीम में शामिल
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक