सदफ हामिद भोपाल, भोपाल। मध्य प्रदेश में लगातार पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ हल्ला बोल रही है. इसी कड़ी में आज यानी शनिवार को फिर कांग्रेस के बड़े दिग्गज नेताओं समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता राजधानी के सड़कों पर उतरे हैं. कांग्रेसी साइकिल रैली निकालकर प्रदर्शन कर रहे हैं. जहां पुलिस ने कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद और विक्रांत भूरिया को समेत कई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है.

इसे भी पढ़ें ः MP में बेखौफ बदमाश, सूने मकान में चोरों ने बोला धावा, भगवान सहित 10 लाख रुपए किए पार

कांग्रेस के इस साइकिल प्रदर्शन में कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री आरिफ मसूद, पीसी शर्मा और कांतिलाल भूरिया समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए हैं. वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने भी बैरिकेडिंग लगाकर कार्यकर्ताओं को रोकने का प्रयास कर रही है. नीलम पार्क में भी भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दी गई है.

इसे भी पढ़ें ः देश में सबसे महंगा पेट्रोल बिक रहा MP में, इस जिले में 113 रुपये के हुआ पार, कमलनाथ बोले- मूल्यवृद्धि नहीं जनता से लूट है

आपको बता दें कि देश के साथ ही प्रदेश में पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. मध्य प्रदेश देश का ऐसा राज्य है जहां पेट्रोल-डीजल के दाम सर्वाधिक हैं. प्रदेश में पेट्रोल ने 113 रुपये के आंकड़े को पार कर लिया है. राज्य में पेट्रोल का सर्वाधिक दाम रीवा और अनूपपुर जिले में है. रीवा में पेट्रोल 113.25 रुपये प्रति लीटर और अनूपपुर जिले में 112.71 रुपये प्रति लीटर की दर पर बिक रहा है. वहीं राजधानी भोपाल में भी पेट्रोल की कीमत 109.97 रुपये प्रति लीटर हो गई है.

इसे भी पढ़ें ः मध्य प्रदेश के ये दो शहर यूनेस्को की हिस्टोरिक अर्बन लैंडस्केप स्केप स्कीम में शामिल