राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने आज राजधानी भोपाल में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित की. इस दौरान दिग्विजय सिंह ने हितग्राहियों को मिलने वाले राशन के घोटाले को लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा खाद्य वितरण व्यवस्था में हजारों करोड़ रुपए की धांधली चल रही है. जिसका मुद्दा अब दिग्विजय सिंह राज्यसभा में उठाएंगे.

इसे भी पढ़ें ः जनसंख्या नियंत्रण कानून पर दिग्विजय सिंह के अलग सुर, कहा- ध्यान भटकाने के लिए सरकार ला रही कानून

दिग्विजय सिंह ने शिवराज सरकार पर आरोप लगाया है कि प्रदेश में राशन महाघोटाला हुआ है. हितग्राहियों का राशन पोर्टल पर चढ़ गया, जबकि हितग्राहियों को राशन मिला नहीं. उन्होंने बताया कि नारायण सिंह अहिरवार को डेढ़ क्विंटल अनाज मिलना था और उन्हें मिला 60 किलो पोर्टल पर 70 किलो दर्शाया गया. सुरेश के नाम से पोर्टल पर कैरोसिन मिलना हुआ बताया गया, लेकिन उन्हें नहीं मिला. नारायण सिंह के नाम से 5 लीटर कैरोसिन मिलना बताया गया लेकिन नहीं मिला.

इसे भी पढ़ें ः सिंडिकेट की बैठक के दौरान विवाद, शराब ठेकेदार को मारी गोली, पुलिस की मौजूदगी में समर्थकों ने मचाया उत्पात

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बैरसिया ग्राम पंचायतों के हितग्राहियों से भी बातचीत की. दिग्विजय सिंह ने कहा, बैरसिया में हुए राशन घोटाले में जांच के लिए एक टीम बनाई थी. टीम ने कई इलाकों की जांच भी की. उन्होंने कहा, बैरसिया का ये सिर्फ एक नमूना है, ऐसा ही पूरे प्रदेश में हुआ है.

इसे भी पढ़ें ः जनसंख्या नियंत्रण कानून पर MP में मची रार, पूर्व मंत्री ने कहा- कांग्रेस की सरकार आने पर लाया जाएगा कानून

दिग्विजय सिंह ने पूरे मामले की सरकार से जांच कराने की मांग की है. जांच स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम बनाकर जांच कराई जाए. उन्होंने कहा, पूरे खाद्य विभाग के साथ दुकान संचालकों की जांच होना चाहिए.

इसे भी पढ़ें ः पेगासस स्पाईवेयर जासूसी मामले में कमलनाथ का बड़ा बयान, कहा- मेरे पास पूरी लिस्ट है