कुमार इन्दर, जबलपुर। मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार के लिए जब तक मुसीबतें खड़ी करने वाले मैहर भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी ने एक बार फिर अपनी सराकर को चेतावनी दी है. बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी ने गांवों में हो रहे अघोषित बिजली कटौती को लेकर सरकार पर निशाना साधा है. विधायक ने जबलपुर में बिजली विभाग के अधिकारियों को नसीहत देते हुए कहा कि हालात नहीं सुधरे तो पूरे विंध्य क्षेत्र से बिजली बिल का भुगतान बंद कर देंगे. इस दौरान विधायक ने ये भी कहा कि सरकार साहूकारों की तरह काम कर रही है.
दरअसल, मैहर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी सोमवार को जबपुर पहुंचे थे. जहां उन्होंने अघोषित बिजली कटौती पर विद्युत विभाग के अधिकारियों से चर्चा की. बिजली कटौती को लेकर अधिकारियों के सामने विधायक ने नाराजगी जाहिर की. विधायक ने कहा, गांवों में 12-12 घंटे की बिजली कटौती की जा रही है. अघोषित बिजली कटौती से किसान परेशान हैं. मेंटेनेंस के नाम पर किसानों से मनमाना बिल वसूला जा रहा है. हालात नहीं सुधरे तो पूरे विंध्य क्षेत्र से बिजली बिल का भुगतान बंद कर देंगे. इस दौरान त्रिपाठी ने राज्य सरकार पर साहूकारों की तरह काम करने का आरोप लगाया.
इसे भी पढ़ें ः MP में CM बदलने वाले ‘दिग्गी’ के ट्वीट पर BJP का पलटवार, VD शर्मा और गृहमंत्री ने कांग्रेस के लिए कह दी ये बड़ी बात
हम मुख्यमंत्री के आंख और कान: विधायक
अधिकारियों से चर्चा करते हुए विधायक ने खुद को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आंख और कान बताया. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि हम मुख्यमंत्री की आंख और कान का काम करते हैं. हमारा काम गड़बड़ियों को उजागर करके उनको बताना है. लिहाजा जिले में बिजली कटौती कम करने के साथ ही मनमाना बिल वसूली बंद होनी चाहिए.
इसे भी पढ़ें ः वन्यप्राणियों की तस्करी करने वाले आरोपियों के खिलाफ कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला, 13 तस्करों को हुई 7-7 साल की सजा
दमोह में युवक ने अर्धनग्न होकर किया प्रदर्शन
वहीं अघोषित बिजली कटौती को लेकर विपक्षी पार्टियों से लेकर किसान सरकार को घेरते हुए नजर आ रहे हैं. सोमवार को दमोह में बिजली कटौती से नाराज युवक ने घंटाघर चौक पर अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया. इस दौरान युवक ने राज्य की शिवराज सरकार पर किसानों के साथ जानवरों जैसा व्यवहार करने का आरोप लगाया था.
इसे भी पढ़ें ः कोरोना में अपनों के संक्रमित होने पर नहीं मिला इलाज, तो बच्चे ने डॉक्टर बनने की ठानी, स्ट्रीट लाइट में कर रहा पढ़ाई
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक