रायपुर. जैन प्रीमियर क्रिकेट लीग में खिलाड़ियो के आकर्षक खेल ने दर्शको का मन मोह लिया. लीग का फाइनल मैच रविवार को इलेवन स्टार्स और आकृति जय हिंद स्टार्स के बीच खेला गया. दोनों टीमें रायपुर की ही हैं. मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए इलेवन स्टार्स ने निर्धारित 12 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 126 रन बनाये. जिसमें आशीष कोचर ने 34 बॉल पर 71 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली. जवाब में आकृति जय हिंद स्टार्स की टीम रवि गिडिया के 41 रन की बदौलत 7 विकेट खोकर सिर्फ 89 रन ही बना सकी और इलेवन स्टार्स ने 37 रन से फाईनल मैच जीत लिया.
मैन ऑफ द मैच का खिताब श्रेयांश झाबक को दिया गया. जिन्होंने 3 ओवर में 8 रन देकर 4 महत्वपूर्ण विकेट झटके.वहीं बेस्ट बैट्समैन और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट आशीष कोचर रहे जिन्होंने टूर्नामेंट में सर्वाधिक 267 रन बनाये साथ ही 4 विकेट भी बटोरे. कोचर को पुरस्कार के रूप में एक्टिवा फोर जी दी गई.
टूर्नामेंट के महिला फॉर्मेट की टीम नवकार इलेवन रही जबकि उप विजेता सुलसा बहुमंडल रही. अंडर 15 बॉयज फॉर्मेट के विजेता सुपर किड्स व उप विजेता सन्मति सुपर किड्स रहे. किड्स फॉर्मेट के मैन ऑफ द सीरीज सौरभ जैन को घोषित किया गया. जिन्हें साइकल प्रदान की गई. वहीं डयूज बॉल फॉर्मेट के विजेता शंखेश्वर इलेवन और उप विजेता जिनेश्वर इलेवन टीम रही. समापन समारोह के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और विशिष्ट अतिथि रायपुर विधायक सत्यनारायण शर्मा रहे. जिनके द्वारा खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया.
टूर्नामेंट के समापन अवसर पर हजारों की संख्या में उपस्थित जन समुदाय के बीच वीर स्पोर्ट्स क्लब द्वारा छत्तीसगढ़ का नाम रौशन करने वाली जैन समाज की पहली डयूज बॉल महिला कप्तान मंजू दुग्गड़ को भी सम्मानित किया गया. उनके साथ अन्तराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रौशन करने वाली 10 महिला खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया. जिसमें लीना यादव को कुश्ती, कौशल नंदिनी को वॉटर बॉल, परिणीता को किक बॉक्सिंग, दीक्षा चौधरी को बैडमिंटन, नीलिमा यादव को किक बॉक्सिंग, कैलमिन लेपटा, नीतू सोनवाने, मानोसूनी स्वामी, पूजा वर्मा, स्वाति साहू को अन्तराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रौशन करने पर सम्मानित किया गया.
इस आयोजन के डिजिटल मीडिया पार्टनर लल्लूराम डॉट कॉम हैं. गौरतलब है कि जैन प्रीमियम क्रिकेट लीग का आयोजन रायपुर के आऊटडोर स्टेडियम में किया गया. आयोजन ओसियन एकेडमी और वीर स्पोर्ट्स क्लब द्वारा किया गया. जिसका शुभारम्भ 14 दिसम्बर को किया गया था.