अंकित मिश्रा, बाराबंकी. बुधवार को कोतवाली नगर पुलिस ने शातिर चेन स्नेचर को गिरफ्तार करने की कार्यवाई करने का दावा कर रह रही है. अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी डॉ. अवधेश कुमार सिंह ने बुधवार को पुलिस लाइन सभागार में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में खुलासा करते हुए जानकारी दी. पुलिस उसके कब्जे से 100 ग्राम अवैध स्मैक व अपाचे मोटरसाइकिल बरामद करने की बात कह रही है.
मंगलवार को कोतवाली नगर में महिला विंदेश्वरी जायसवाल पत्नी ओम कुमार जायसवाल निवासी सुधियांमऊ थाना रामनगर कोतवाली नगर के आजाद नगर मोहल्ले से कटरा बरादरी जा रही थी. इस बीच एक मोटरसाइकिल सवार उनकी गले मे झपट कर चेन लूटकर फरार हो गया. कोतवाली नगर में पीड़िता ने अज्ञात के विरुद्ध लूट का मुकदमा दर्ज करवा दिया. मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद के द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी डॉ. अवधेश कुमार सिंह को सफल अनावरण करवाने की जिम्मेदारी पुलिस अधीक्षक ने दी. उन्होंने क्षेत्राधिकारी नगर सीमा यादवके पर्यवेक्षण में कोतवाल नगर अमर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम को खुलासा करने की जिम्मेदारी दी. कोतवाल की टीम ने मैनुअल इंटेलिजेंस के आधार पर पाया कि एज आज़ाद नगर मोहल्ले का ही निवासी जयदीप उर्फ धीरेंद्र गुप्ता पुत्र स्वर्गीय जगदीश प्रसाद गुप्ता जो कि शातिर चेन स्नेचर है. विभिन्न जिलों में कई लूट की वारदातों में शामिल रहा है और कोतवाली नगर का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है. वो लूट वाले दिन यहां मौजूद था. उसके बाद पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिये दबिश देना शुरू कर दिया.
इसे भी पढ़ें – नाबालिग लड़की को स्कूटी सिखाने ले गए दो युवक, रास्ते में किया गैंगरेप
उसकी गिरफ्तारी के लिए कोतवाली नगर के तीन दरोगा लालधर प्रसाद, दरोगा संजीव प्रकाश यादव व सुधीर कुमार यादव की टीम तलाश में जुट गई बुधवार को शातिर लूटेरा जयदीप उर्फ धीरेंद्र गुप्ता पुत्र स्वर्गीय जगदीश प्रसाद गुप्ता निवासी आज़ाद नगर कोतवाली नगर को रामनगर तिराहे से बाइक से जाते समय धर दबोचा. उसकी जामा तलाशी ली तो उसके पास अवैध 100 ग्राम स्मैक व घटना में प्रयुक्त बाइक के साढ़ में लूटी गई चेन दो हिस्सों में कटी हुई बरामद हुई. पुलिस ने उससे और सख्त लहजे में बात की तो उसने अपना जुर्म कुबूल कर लिया. गिरफ्तार जयदीप उर्फ धीरेंद्र गुप्ता के विरुद्ध करीब आधा दर्जन मुकदमे राजधानी लखनऊ के विभिन्न थानों में दर्ज रहे है. कोतवाली नगर का टॉप 10 हिस्ट्रीशीटर अपराधी है.
Read More – Dearness Allowance Hike: Finance Ministry Issues Order to Implement
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक