रायपुर। छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को कोरोना के 118 नए मरीजों की पहचान हुई है. जबकि 1 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. वहीं प्रदेश में आज 312 मरीजों ने कोरोना वायरस को मात दी है. प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 0.3 प्रतिशत है.

छत्तीसगढ़ में 9 लाख 84 हजार 15 मरीज कोरोना वायरस को मात दे चुके हैं. अब कुल एक्टिव मरीज 3 हजार 46 हैं. कोरोना वायरस से अब तक 13 हजार 508 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में आज 30 हजार 430 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है. आज बिलासपुर में 16, बस्तर में 17 और कांकेर में 10 कोरोना मरीज सामने आए हैं.

अब तक 1.16 करोड़ टीके लगाए गए

कोरोना से बचाव के लिए प्रदेश में अब तक (22 जुलाई तक) 1 करोड़ 15 लाख 73 हजार 458 टीके लगाए गए हैं. प्रदेश के 94 लाख 10 हजार 415 लोगों को इसका पहला टीका और 21 लाख 63 हजार 043 को दोनों टीके लगाए जा चुके हैं. प्रदेश में 3 लाख 9 हजार 094 स्वास्थ्य कर्मियों, 3 लाख 16 हजार 717 फ्रंटलाइन वर्कर्स, 45 वर्ष से अधिक के 50 लाख 59 हजार 784 और 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 37 लाख 24 हजार 820 नागरिकों को कोरोना से बचाव का पहला टीका लगाया जा चुका है. वहीं 2 लाख 43 हजार 880 स्वास्थ्य कर्मियों, 2 लाख 23 हजार 659 फ्रंटलाइन वर्कर्स, 45 वर्ष से अधिक के 15 लाख 95 हजार 478 और 18 से 44 आयु वर्ग के 1 लाख 0 26 लोगों को दोनों टीके लगाए जा चुके हैं.

देखें जिलेवार आंकड़े-