हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग कोरोना काल के बाद सबसे बड़ी ऑफलाइन परीक्षा (MPPSC Exam) आयोजित कराने जा रहा है. यह परीक्षा कल यानी रविवार 25 जुलाई को होगी. परीक्षा के लिए प्रदेश के 52 जिलों में एक हजार ग्यारह सेंटर बनाए गए हैं. इस परीक्षा में 344491 अभ्यार्थी शामिल होंगे.
कोविड पॉजिटिव अभ्यार्थियों के लिए 64 केंद्र अलग से बनाए गए हैं. जहां अभ्यार्थी के लिए एक डॉक्टर और नर्स की टीम देखभाल के लिए मौजूद रहेगी और कोविड- सेंटर में उनकी परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी. परीक्षा दो पालियों में होगी. पहली पाली सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और दूसरी दोपहर 2.15 से 4.15 तक रहेगी.
इसे भी पढ़ें : अंदर सो रहा था युवक और बिजली विभाग के कर्मियों ने घर को कर दिया सील, कारनामे पर एई को शोकॉज नोटिस, पूछा – ऐसी गलती कैसे हुई
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के परीक्षा नियंत्रक के मुताबिक सभी केंद्रों पर अभ्यार्थियों की थर्मल स्कैनिंग की जाएगी. साथ ही कोरोना पॉजिटिव अभ्यार्थी के लिए अलग से कोरलाइन हॉल में परीक्षा आयोजित होगी. जहां पर अभ्यार्थी की देखभाल के लिए डॉक्टर की टीम मौजूद रहेगी. 2019 की एमपीपीएससी परीक्षा के बाद अब 2021 में एमपीपीएससी की परीक्षा आयोजित की जा रही है. इससे पहले दो बार कोरोना संक्रमण के कारण परीक्षा को आगे बढ़ा दिया गया था, जिसके कारण अभ्यार्थियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
परीक्षा केंद्र पर पहुंचने वाले सभी अभ्यार्थियों को अपने साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर आईडी लेकर ही प्रवेश दिया जाएगा. परीक्षा नियंत्रक के मुताबिक सभी केंद्रों को सैनिटाइजेशन करवा दिया गया है और कोरोना संक्रमण का ध्यान रखते हुए परीक्षाओं को आयोजित करवाया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : इंदौर गोलीकांड मामले में 1 और आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, 5 हो चुके हैं गिरफ्तार, 7 की तलाश जारी
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक