नई दिल्ली। केजरीवाल सरकार ने ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की मीटिंग में बड़ा फैसला लिया है. ड्यूटी करते समय शहीद हुए दिल्ली के 6 जांबाज जवानों के परिवार को एक-एक करोड़ रुपये की सम्मान राशि देने का निर्णय किया है. दिल्ली निवासी इन जवानों के परिवार को सम्मान राशि प्रदान करने के संबंध में ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की बैठक में फैसला लिया गया. इस बैठक में राजस्व विभाग ने सम्मान राशि प्रदान करने का प्रस्ताव रखा, जिसे सीएम अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर मंजूरी दे दी गई.

इस दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के जिन जांबाजों ने ड्यूटी के दौरान अपनी जान गंवाई, उसकी भरपाई नहीं हो सकती, लेकिन सरकार की तरफ से दी जाने वाली सम्मान राशि से परिवार को थोड़ी मदद हो जाएगी. दिल्ली सरकार दिल्ली में रहने वाले सभी अर्धसैनिक, सेना, पुलिस और सिविल डिफेंस के परिवार के साथ खड़ी है.

जानकारी के मुताबिक जिन शहीदों के परिवारों को यह सम्मान राशि दी जाएगी, उसमें दो जवान दिल्ली पुलिस में तैनात थे और तीन एयरफोर्स में थे, जबकि एक जवान की सिविल डिफेंस में तैनाती थी. अब दिल्ली के 6 जांबाज जवानों के परिवार को एक-एक करोड़ रुपये की सम्मान राशि देने का फैसला किया है.

ये हैं शहीद जवान
मूलरूप से राजस्थान के अजमेर निवासी स्वर्गीय संकेत कौशिक दिल्ली पुलिस में एसीपी पद पर कार्यरत थे, जबकि हरियाणा के झज्जर जिला निवासी स्वर्गीय विकास कुमार दिल्ली पुलिस में कार्यरत थे. वहीं साउथ वेस्ट दिल्ली के वीपीओ खैरा निवासी परवेश कुमार सिविल डिफेंस में कार्यरत थे.

इसके साथ ही साउथ-वेस्ट दिल्ली के सफदरजंग एन्क्लेव निवासी स्वर्गीय राजेश कुमार एयरफोर्स में कार्यरत थे. इसके अलावा द्वारका सेक्टर-7 निवासी स्वर्गीय सुनित मोहंती एयरफोर्स में लेफ्टिनेंट पद पर कार्यरत थे. वहीं 6वें जवान दिल्ली के फेस-एक स्थित अशोक विहार निवासी मीत कुमार एयरफोर्स में स्क्वाड्रन लीडर के पद पर कार्यरत थे.

read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus