सदफ हामिद, भोपाल। राजधानी भोपाल में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने शनिवार को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गुफा मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की. इस मौके पर उन्होंने भगवान शिव का अभिषेक किया. वहीं गुफा मंदिर के महंत रामप्रवेश दास जी महाराज की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया. इस दौरान वीडी शर्मा ने पूरे प्रदेश में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर मंडल से लेकर जिला स्तर तक गुरु पूर्णिमा के पर्व के आयोजन को लेकर खुशी भी जाहिर की.

इसे भी पढ़ें : जबलपुर आ रही दो फ्लाइटों को किया गया UP डायवर्ट, जानिए क्या है वजह

कांग्रेस को गुरूओं से सीखने की जरूरत

वहीं गुरू पूर्णिमा पर सियासत भी गरमा गई है. जहां एक ओर कांग्रेस ने बीजेपी के गुरू पर्व को सियासी पैतरा बताया. तो दूसरी तरफ बीजेपी अध्यक्ष ने कांग्रेस पर पलटवार भी किया है. वीडी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस को गुरूओं से सीखने की जरूरत है. कांग्रेस गुरुओं के पर्व पर भी राजनीति करना चाहती है.

जीत ही बीजेपी का क्राइटेरिया

विष्णु दत्त शर्मा ने उपचुनाव में उम्मीदवारों के क्राइटेरिया के सवाल पर  कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ता चुनाव लड़ते हैं. कार्यकर्ता के बल पर ही पार्टी जीतती है. और जीतना ही बीजेपी का सबसे बड़ा क्राइटेरिया है.

इसे भी पढ़ें : अंदर सो रहा था युवक और बिजली विभाग के कर्मियों ने घर को कर दिया सील, कारनामे पर एई को शोकॉज नोटिस, पूछा – ऐसी गलती कैसे हुई