शिवम मिश्रा, रायपुर। राजधानी रायपुर में घूम-घूमकर कार और बाइक से पर्स चोरी करने वाले अंतरराज्यीय चोर का पर्दाफाश हुआ है. चोर पुलिस की नाक पर दम कर रखा था, लेकिन पुलिस की पारखी नजर और कड़ी निगरानी के सामने चोर ज्यादा दिन तक छिप नहीं सका और उसका पर्दाफाश हो गया. पुलिस के मुताबिक कई इलाकों से लाखों रुपये की कीमती सामान पार कर चुका है.

अंतरराज्यीय चोर का पर्दाफाश

पुलिस के मुताबिक मेकाहारा अस्पताल के जूनियर रेसीडेंट 10 फरवरी को अपनी कार से मेकाहारा अस्पताल वैक्सीन लगवाने के लिए गई हुई थी. जहां चोर ने मौके का फायदा उठाते हुए कार के अंदर खादी कलर के पर्स को पार कर दिया था, जिसमें सोने चांदी के जेवरात समेत नगदी रकम थे. इसके बाद महिला डॉक्टर ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद से ही पुलिस आरोपी की सरगर्मी से तलाश कर ही थी.

पुलिस ने बताया कि शिकायत के बाद मौका-ए-वारदात को CCTV फुटेज खंगाला गया, जिसमें एक अज्ञात व्यक्ति कार से पर्स चोरी करते हुए नजर आ रहा था, जिसके बाद साइबर की टीम और मुखबिरों को चोर की तलाश के लिए एक्टिव किया गया था. इससे पहले भी मौदहा पारा में बाइक, कार समेत कई जगहों से सामानों की चोरी होने की शिकायतें मिल रही थी, जिसके बाद छानबीन के लिए टीम गठित की गई थी.

पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर चोर की पहचान की, लेकिन चोर पुलिस को गुमराह करता रहा, लेकिन पुलिस की कड़ाई के सामने ज्यादा देर तक टिक नहीं सका. उसने सारा कारनामा पुलिस के सामने परत दर परत उगल दिया. पुलिस ने बताया कि आरोपी छपरा बिहार का रहने वाला है, जिसका नाम प्रवीण राज श्रीवास्तव है. आरोपी पिछले 6 माह से शहर में कीमती सामानों की चोरी कर रहा था.

आरोपी के पास से सोने का चैन,सोने की अंगूठी, मोबाइल फोन और एप्पल कंपनी का लैपटाॅप समेत जुमला कीमती 1,50,000/- रूपये जब्ती की गई है. साथ ही अलग -अलग बैंकों के 27 ATM कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, RC बुक, आधार कार्ड, आई कार्ड, बैग, पर्स और बाइक की चाबियां बरामद की गई है.