नीलम राज शर्मा, पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में एक बार फिर लोगों पर आसमानी आफत मौत बनकर सामने आई. यहां जिलेभर में अलग-अलग घटनाओं में आकाशीय बिजली गिरने से 6 लोगों की मौत हो गई.
जिले के पवई तहसील में भैंस चराते हुए एक वृद्ध की मौत हो गई. जबकि गुनौर क्षेत्र में धान की रोपाई कर रहे मजदूरों की भी मौत हो गई. वहीं 2 दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. इसके अलावा बिजली गिरने से भैंस और बकरियों की भी मौतें हुई हैं.
इसके अलावा पवई थाना अंतर्गत ही ग्राम पिपरिया दौन के सरपंच के बड़े भाई वेद नारायण पाठक पिता राम गोपाल पाठक की आकाशीय बिजली के चपेट में आने से मौत हो गई तथा छह अन्य घायल हो गए जिनमें दो महिलाओं को गंभीर स्थिति में जिला चिकित्सालय पन्ना रेफर किया गया है. ग्राम चौमुखा में 65 वर्षीय वृद्ध इक्तर आदिवासी की भी मौत आकाशीय बिजली की चपेट में आने से हो गई.
पूरी घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की डायल हंड्रेड टीम वहां पहुंची और पुलिस वाहनों से ही सभी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गई. घटना की सचूना पुलिस प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के बड़े अधिकारियों को भी दी गई.
इसे भी पढ़ें : बीजेपी के आयोजन पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, कहा- ध्रुवीकरण के लिए मना रहे गुरु पूर्णिमा
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक