शब्बीर अहमद, भोपाल। केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार ज्योतिरादित्य सिंधिया मध्य प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं. वे 16 से 18 अगस्त तक तीन दिन तक प्रदेश के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान सिंधिया पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में भी हुंकार भरेंगे.
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने तय कार्यक्रम के अनुसार 16 अगस्त को सबसे पहले गुना जाएंगे. इसके बाद 17 अगस्त को राजगढ़ और 18 अगस्त को छिंदवाड़ा जाएंगे. जहां वे कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे.
इसे भी पढ़ें : PM आवास की कछुआ चाल से गरीबों के सपनों पर फिर रहा पानी, 6 साल बाद भी नहीं मिला अशीयाना
इसके अलावा मोदी मंत्रिमंडल में शामिल डॉ वीरेंद्र कुमार खटीक भी केंद्रीय मंत्री बनने के बाद प्रदेश के तीन दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं. वे 16 अगस्त को जबलपुर, 17अगस्त को भोपाल और 18 अगस्त को ग्वालियर जाएंगे. जहां वे कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे.
इसे भी पढ़ें : MP में फिर मौत बनकर आई आसमानी आफत, आकाशीय बिजली गिरने से 6 की मौत, 2 दर्जन से ज्यादा घायल
आपको बता दें कि मोदी सरकार के दूसरे कार्याकाल में मंत्रिमंडल में प्रदेश के दो नेताओं को शामिल किया गया. जिसमें राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को नागरिक उड्डयन मंत्री बनाया गया तो वहीं डॉ वीरेंद्र कुमार को सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय की कमान सौंपी गई है. दोनों नेता मंत्री बनने के बाद पहली बार एमपी के दौरे पर हैं.
इसे भी पढ़ें : बीजेपी के आयोजन पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, कहा- ध्रुवीकरण के लिए मना रहे गुरु पूर्णिमा
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक