शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी भोपाल में आज बीजेपी की बड़ी बैठक होने वाली है. बैठक में प्रदेश प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव भी शामिल होंगे, लेकिन खराब मौसम के कारण मुरलीधर राव के प्लेन की लैंडिंग भोपाल एयरपोर्ट पर नहीं हो पाई. जिसके चलते उन्हें जयपुर एयरपोर्ट पर उतरना पड़ा.

इसे भी पढ़ें : दिल्ली से आई IB टीम ने महाकाल मंदिर से एक संदिग्ध युवक को पकड़ा, पूछताछ जारी

दरअसल, बीजेपी की बैठक 12 बजे शुरु होने वाली है. इसके मद्देनजर मुरलीधर राव को दोपहर सुबह 11 बजे भोपाल पहुंचना था, लेकिन विजबिलिटी कम होने के कारण उनका प्लेन लैंड नहीं कर पाया. जिसके बाद उनके प्लेन को जयपुर डायवर्ट किया गया. जहां से वे ऑन रोड जयपुर से भोपाल आ रहे हैं.

इसे भी पढ़ें : MP में उपचुनाव को लेकर BJP की आज बड़ी बैठक, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव होंगे शामिल

आपको बता दें कि प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर हैं. इस दौरान वे कई बैठकों में शामिल होंगे. बीजेपी की आज होने वाली बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, सीएम शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री सहित कई नेता शामिल होंगे. बैठक में आगामी विधानसभा उपचुनाव सहित नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों पर भी चर्चा होगी.

इसे भी पढ़ें : राजधानी में भीषण सड़क हादसा, ट्रक में कार ने मारी जोरदार टक्कर, मौके पर 4 की मौत