शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में उपचुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने युद्ध स्तर पर अपनी तैयारियां शुरु कर दी हैं. इसी कड़ी में आज रविवार को बीजेपी की बड़ी बैठक होने वाली है. जिसमें तीन विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर मंथन होगा. बीजेपी के इस बैठक में दिग्गज नेता शामिल होंगे.

इसे भी पढ़ें : दिल्ली से आई IB टीम ने महाकाल मंदिर से एक संदिग्ध युवक को पकड़ा, पूछताछ जारी

जानकारी मुताबिक प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर हैं. इस दौरान वे कई बैठकों में शामिल होंगे. बीजेपी की आज होने वाली बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, सीएम शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री सहित कई नेता शामिल होंगे. बैठक में आगामी विधानसभा उपचुनाव सहित नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों पर भी चर्चा होगी.

इसे भी पढ़ें : यात्रियों से भरी बस नाले में पटलने से बाल-बाल बची, बड़ी दुर्घटना टली

बता दें कि प्रदेश के खंडवा लोकसभा सीट, पृथ्वीपुर, जोबट और रैगांव विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. खंडवा से भाजपा सांसद नंदकुमार सिंह चौहान के निधन के बाद यहां उपचुनाव हो रहे हैं. पृथ्वीपुर सीट पर कांग्रेस विधायक बृजेंद्र सिंह राठौर के कोरोना के कारण निधन से सीट खाली हुई हैं. जोबट सीट पर कांग्रेस विधायक कलावती भूरिया के निधन के बाद से सीट खाली हुई है. रैगांव सीट भाजपा विधायक जुगल किशोर बागरी के निधन से खाली हुई है.

इसे भी पढ़ें : राजधानी में भीषण सड़क हादसा, ट्रक में कार ने मारी जोरदार टक्कर, मौके पर 4 की मौत