नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय संगठन यूनेस्को ने विश्व विरासत स्थलों की सूची में तेलंगाना स्थित काकतीय रुद्रेश्वर (रामप्पा मंदिर) मंदिर को शामिल किया है. यूनेस्को ने इस संबंध में रविवार को घोषणा की है. तेलंगाना के वारंगल जिले के हनमाकोंडा स्थित मंदिर के चयन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई देते हुए लोगों से दर्शन करने की अपील की है.
जानकारी के अनुसार, भगवान शिव का यह इकलौता मंदिर है जिसे इसके शिल्पकार रामप्पा के नाम से भी जाना जाता है. इसे थाउजेंड पिलर मंदिर यानी सौ खंबो वाला मंदिर भी कहा जाता है. काकतीय वंश के महाराज ने इस मंदिर का निर्माण 12वीं सदी में करवाया था. माना जाता है कि इस मंदिर के दौरान बने अनेक मंदिर खंडहर में बदल गए हैं, लेकिन इस मंदिर को कई प्राकृतिक आपदाओं के बाद भी कोई नुकसान हीं पहुंचा है. इस विषय पर कई बार शोध भी हो चुके हैं.
🔴 BREAKING!
Just inscribed as @UNESCO #WorldHeritage site: Kakatiya Rudreshwara (Ramappa) Temple, Telangana, in #India🇮🇳. Bravo! 👏
ℹ️ https://t.co/X7SWIos7D9 #44WHC pic.twitter.com/cq3ngcsGy9
— UNESCO 🏛️ #Education #Sciences #Culture 🇺🇳😷 (@UNESCO) July 25, 2021
वर्ष 1163 में काकतिय नरेश राजा रूद्र देव द्वारा निर्मित यह मंदिर स्थापत्य कला का बेजोड़ नमूना है. इसका प्रवेश द्वार, गुम्बद, शिलालेख सहित कई चीजें आकर्षण का केंद्र है. यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल होने से इसका रख रखाव और बेहतर तरीके से होगा, साथ ही मंदिर अब श्रद्धालुओं के लिए भी एक बड़ा विकल्प होगा.
इसे भी पढ़ें : LIVE VIDEO: हिमाचल प्रदेश में पहाड़ी से टूटकर गिरी चट्टानें, छत्तीसगढ़ के 2 पर्यटक समेत 9 लोगों की मौत, एक झटके में टूट गया पुल
मंदिर की महानता का करें अनुभव
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंदिर के चयन पर खुशी जताते हुए लोगों को, खासतौर से तेलंगाना के लोगों को बधाई दी है. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि रामप्पा मंदिर महान काकातयी राजवंश के अप्रतीम कला का शानदार नमूना है. मैं आप सभई से इस सुंदर मंदिर के दर्शन की अपील करते हुए इसकी महानता का अनुभव करें.
Excellent! Congratulations to everyone, specially the people of Telangana.
The iconic Ramappa Temple showcases the outstanding craftsmanship of great Kakatiya dynasty. I would urge you all to visit this majestic Temple complex and get a first-hand experience of it’s grandness. https://t.co/muNhX49l9J pic.twitter.com/XMrAWJJao2
— Narendra Modi (@narendramodi) July 25, 2021
Read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक