दिल्ली. संयुक्त अरब अमीरात (UAE) दुबई को हरिद्वार की सब्जियां भा गई हैं. उत्तराखंड के किसानों और कृषि उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए हरिद्वार से करी पत्ता, भिंडी, नाशपती और करेला समेत कई सब्जियां संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के दुबई को निर्यात की गई हैं.

उत्तराखंड सरकार जैविक खेती बढ़ावा देती रही है. एक अनूठी पहल के जरिए उत्तराखंड कृषि उत्पाद विपणन बोर्ड (यूकेएपीएमबी) जैविक प्रमाणन के लिए हजारों किसानों की सहायता करता रहा है. ये किसान मुख्य रूप से रागी, झिंगोरा, चौलाई आदि जैसे मोटे अनाजों का उत्पादन करते हैं.

इसे भी पढ़ें- Sports : Rohit Sharma ने इन क्रिकेटर्स को बताया जोकर, जानिए कौन है वो खिलाड़ी

बता दें कि इससे पहले उत्तराखंड में उगाए गए बाजरा की एक खेप को मई, 2021 में डेनमार्क को भेजा गया था. अब संयुक्त अरब अमीरात (UAE) को सब्जियां भेजी गई है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 2019-20 में 10114 करोड़ रुपए के बराबर के निर्यात की तुलना में 2020-21 में भारत ने 11019 करोड़ रुपए के बराबर के फलों और सब्जियों का भेजा गया, जो करीब 9 फीसदी की बढ़ोतरी  है.

इसे भी पढ़ें- इस बल्लेबाज के रोल मॉडल है Hardik Pandya, गिफ्ट में बल्ला पाकर हैं काफी खुश …

वहीं, कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (APEDA) उत्तराखंड में एक पैक हाउस स्थापित करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करने की योजना बना रहा है. जो अंतरराष्ट्रीय बाजार में ताजे फल और सब्जियों के निर्यात के लिए बुनियादी ढांचे की जरूरत को पूरा करेगा.